इंदौर (Indore)। इंदौर के सबसे व्यस्त शास्त्री ब्रिज (Shastri Bridge) पर सुबह एक दूध वाहन के खराब होने के चलते शाम तक शास्त्री ब्रिज के एक ओर का ट्रैफिक (traffic) रेंगता रहा। इस दौरान वाहन चालक इस ब्रिज पर घंटों जाम में उलझे रहे। शाम में यातायात पुलिस (Traffic police) ने दूध वाहन को हटवाया, जिसके बाद वाहन चालकों को राहत महसूस हुई।
शहर भर में कई जगह जाम की शिकायतें मिल रही है। ऐसे में आज सुबह एक दूध वाहन के पिछले टायर शास्त्री ब्रिज पर पंचर हो गए और वाहन खड़ा रह गया। शास्त्री ब्रिज बड़े दूध वाहन के कारण अन्य वाहन चालकों को निकलने में परेशानी होती रही और एक साइड से वाहन रेंगते रहे। यह हालात शाम तक बने रहे। आखिर में शाम 5:30 बजे यातायात पुलिस ने जब उक्त वाहन को हटाय, तब जाकर थोड़े हालात सही हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved