• img-fluid

    एशिया कप से पहले 9 अगस्त को यहां भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए क्यों खास है ये मुकाबला?

  • August 03, 2023

    नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के खेल प्रेमियों के लिए झूमने के अभी मौके ही मौके हैं. 30 अगस्त से मेंस क्रिकेट का एशिया कप शुरू हो रहा है, जिसमें इंडिया-पाकिस्तान के 3 बार भिड़ने की संभावना है. उसके बाद वर्ल्ड कप होगा, जिसमें इन दो चिरप्रतिद्वन्दी देशों के बीच वनडे क्रिकेट के बहाने टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन, एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान 9 अगस्त को भिड़ने वाले हैं.

    अब आप सोच रहे होंगे कि कहां? तो बता दें कि ये मुकाबला क्रिकेट की फील्ड पर नहीं बल्कि हॉकी के टर्फ पर खेला जाएगा. दरअसल, भारत एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के 7वें सीजन की मेजबानी कर रहा है. इसके लिए एशिया भर की हॉकी टीमें इन दिनों भारत में डेरा जमाए हैं, जिनमें पाकिस्तान भी एक है. 3 से 13 अगस्त तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान 9 अगस्त को आमने सामने होंगे.

    चेन्नई के स्टेडियम में भारत-पाक मुकाबला

    अब सवाल है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा? तो ये मैच चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में होगा. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई 15 साल के लंबे गैप के बाद हॉकी के किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन करा है.


    भारत-पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट क्यों है खास?

    भारत-पाकिस्तान की 9 अगस्त को होने वाली टक्कर तो खास होगी ही, साथ ही बाकी एशियाई देशों के खिलाफ भी इन दो टीमों के मुकाबले उतने ही खास होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि अब एशियन गेम्स के आगाज में 2 महीने से भी कम का वक्त रह गया है. एशियन गेम्स का आयोजन चीन में होना है, जहां गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम सीधे पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करेगी.

    भारत-पाकिस्तान की किन-किन टीमों से टक्कर?

    एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के 7वें सीजन में भारत-पाकिस्तान के अलावा साउथ कोरिया, मलेशिया, जापान और चीन की टीम अपनी दावेदारी पेश कर रही है. 6 देशों के इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर 4 भारत सबसे टॉप रैंक टीम है. वहीं 25वें पायदान वाली चीन की रैंक सबसे कम है.

    टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड क्या है?

    एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट का भारत में आयोजन पहली बार हो रहा है. लेकिन इसे जीता उसने 3 बार है. भारत की तरह पाकिस्तान ने भी इसे तीन बार जीता है. भारत ने 2011 और 2016 में इसे जीता वहीं पाकिस्तान ने 2012 और 2013 में. इसके अलावा दोनों देश 2018 में इसके जॉइंट विनर रहे थे.

    Share:

    550 एकड़ की सुपर कॉरिडोर की योजना के सर्वे के साथ 40 करोड़ की रोड भी बनेगी

    Thu Aug 3 , 2023
    प्राधिकरण ने टीपीएस-10 के साथ योजना 136 की अधूरी एमआर-2 सडक़ के लिए बुलवाए टेंडर, बायपास पर रैलिंग लगना भी जल्द होगी शुरू इंदौर। प्राधिकरण (Authority) अपनी योजना ( Planning) टीपीएस-10 (TPS-10) में शामिल 550 एकड़ जमीन का सर्वे करवा रहा है, वहीं मास्टर प्लान (Master Plan) की 45 मीटर चौड़ी सडक़ों के साथ अंदरुनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved