• img-fluid

    सांसद अब सीट पर बैठे-बैठे मंगा सकेंगे संसद कैंटीन से खाना, लॉन्च होने जा रहा फूड डिलीवरी ऐप

  • August 03, 2023

    नई दिल्ली: संसद सदस्य जल्द ही पार्लियामेंट की कैंटीन से खाना ऑर्डर करने के लिए एक नए मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकेंगे. जो भी ऑर्डर होगा सीधे सांसदों को उनकी सीटों पर मिल सकेगा. वे कैंटीन से कुछ भी ले जाने के लिए पैक भी करा सकेंगे. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दो अधिकारियों के हवाले से लिखा गया है, ‘संसद कैफेटेरिया, भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) द्वारा विकसित एक ऐप है, जिसे कुछ हफ्ते पहले संसद के कर्मचारियों के साथ ‘सॉफ्ट लॉन्च’ किया गया था, जल्द ही सभी सांसदों, संसद अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा, जिससे उन्हें एक नई और बेहतर संसद मिलेगी.

    संसद कैंटीन का संचालन आईटीडीसी द्वारा किया जाता है, जो केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (पीएसयू) है. रिपोर्ट में ऊपर उद्धृत दो अधिकारियों में से एक के हवाले से लिखा गया, ‘ऐप का प्राथमिक उद्देश्य सांसदों/संसद के अधिकारियों/कर्मचारियों आदि को यह सुविधा प्रदान करना है ताकि वे अपनी पसंद का भोजन ऑर्डर कर सकें और उनके इच्छित स्थान पर ऑर्डर पहुंच सके या संसद के भीतर किसी विशेष आईटीडीसी कैंटीन/किचन से वे इसे उठा सकें.’ अधिकारी ने कहा, ‘वे ऑर्डर करने के लिए कैंटीन/रसोई की पसंद का चयन करने में भी सक्षम होंगे. सभी कैंटीन/किचन के मेनू को स्नैक्स, ब्रेकफास्ट, ब्रंच, लंच जैसी विशेष कैटेगरी से चुनने के लिए फिल्टर ऑप्शन के साथ ऐप पर लिस्ट किया जाएगा.’


    संसद परिसर के भीतर कई कैंटीन और किचन हैं जिन्हें उपयोगकर्ता चुन सकेंगे. ऐप के मेनू में नाश्ते में सैंडविच, पुरी सब्जी, पोहा, मसाला डोसा और अन्य चीजें शामिल होंगी. दोपहर के भोजन के मेनू में मिनी थाली, शाही पनीर, चिकन करी, कढ़ी पकोड़ा, जीरा चावल सहित अन्य चीजें शामिल होंगी. जबकि 2021 से संसद कैंटीन को सब्सिडी देना बंद कर दिया गया है, कीमतें अब भी अपेक्षाकृत सस्ती बनी हुई हैं- मछली और चिप्स सिर्फ ₹100 से थोड़ा अधिक और डोसा ₹30 पर उपलब्ध हैं. ऊपर बताए गए अधिकारियों ने कहा कि ये कीमतें ऐप पर भी लागू होंगी. अधिकारी ने कहा, ‘सांसद ऐप (एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध) का उपयोग इस तरह से कर सकेंगे कि उनके द्वारा ऑर्डर किया गया खाद्य पदार्थ संसद परिसर के भीतर उनकी पसंद के स्थान पर पहुंचाया जा सके.’

    ऊपर उद्धृत दूसरे अधिकारी ने कहा कि सांसद पेमेंट के लिए अपना पसंदीदा तरीका चुन सकते हैं और रियलटाइम में अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं. अधिकारी ने कहा, ‘जो सांसद अपना ऑर्डर स्वयं लेना चाहते हैं, उन्हें पिकअप स्थान से ऑर्डर लेने के लिए सूचित किया जाएगा. वहीं जो अपने स्थान पर ऑर्डर मंगवाना चाहते हैं, वे उस भवन का चयन कर सकेंगे जहां वे अपना भोजन संसद परिसर के भीतर मंगवाना चाहते हैं. भवन के विकल्प पीएच (संसद भवन के लिए), पीएचए (एनेक्सी के लिए), और पीएलबी (पुस्तकालय ब्लॉक के लिए) के रूप में पूर्व-परिभाषित होंगे.’ साल 2020 में, ITDC ने उत्तर रेलवे से संसद कैंटीन का अधिग्रहण कर लिया, जिसने लगभग 52 वर्षों तक सांसदों की सेवा की थी.

    Share:

    कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, आप सांसद राघव ने की BJD और YSRCP पर कसा तंज

    Thu Aug 3 , 2023
    नई दिल्ली  (New Delhi)। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने बीजेपी (BJP) पर राजनीतिक नेताओं को डराने-धमकाने और अपने हितों की पूर्ति के लिए अन्य पार्टियों को बरगलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में राज्य सरकारों के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved