img-fluid

Philippines में एक छोटा विमान हुआ क्रेश, भारतीय छात्र पायलट और ट्रेनर की मौत

August 03, 2023

मनीला (Manila)। फिलीपींस (Philippines) में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त (small plane crash) हो गया। हादसे में एक भारतीय छात्र पायलट (Indian student pilot) और उसके फिलिपिनो ट्रेनर (Filipino trainer) की मौत (Death) हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो सीटों वाला विमान अपायाओ प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। बचावकर्मी दुर्घटनास्थल से कैप्टन एडजेल जॉन लुंबाओ तबुजो (Adzel John Lumbao Tabujo) और छात्र पायलट अंशुम राजकुमार कोंडे (Anshum Rajkumar Konde) के शव नहीं निकाल सके।


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इको एयर सेसना 152 विमान मंगलवार दोपहर 12:16 बजे लाओआग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टेकऑफ हुआ था। इसके बाद उसका संपर्क टूट गया और वह लापता हो गया। इसे दोपहर 3:16 बजे तुगुएगाराव हवाई अड्डे पर पहुंचना था। विमान का मलबा बुधवार दोपहर को अपायाओ प्रांत में मिला।

फिलीपींस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएपी) ने कहा कि एक खोज टीम को बुधवार को उत्तरी अपायो प्रांत में लापता छोटा विमान सेसना 152 का मलबा मिला। सीएएपी के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो ने बताया कि विमान में सवार दो व्यक्तियों के शवों को निकालने के लिए अभियान जारी है। इस बीच फिलीपींस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने विमान के संचालक इको एयर इंटरनेशनल एविएशन अकादमी के संचालन को निलंबित कर दिया है। जांच पूरी होने तक फ्लाइंग स्कूल का संचालन निलंबित रहेगा।

Share:

महाराष्ट्र एटीएस की तलाशी अभियान, अवैध रुप से निवासरत बाग्‍लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Thu Aug 3 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । अवैध (Illegal) रूप से देश में रहने वाले बांग्लादेशी (Bangladeshi) नागरिकों (national) के खिलाफ एक सप्ताह तक तलाशी Search अभियान (operation) चलाया गया। 26 जुलाई को नवी मुंबई के नेरुल गांव में छापेमारी में एटीएस अधिकारियों ने एक बांग्लादेशी महिला (Woman) को पकड़ा। महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई और नवी मुंबई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved