img-fluid

Tomato Prices: 300 रुपये तक पहुंच सकते हैं टमाटर के दाम.., बारिश ने बिगाड़ा मूड

August 03, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। टमाटर (Tomato prices) की कीमतों में महीने भर से जारी तेजी के बीच थोक व्यापारियों (wholesalers) ने आने वाले दिनों में इस सब्जी के भाव 300 रुपये प्रति किलो (Rs 300 per kilogram) तक पहुंच जाने की आशंका जताई है। थोक कारोबारियों ने आवक कम होने से टमाटर के थोक दाम बढ़ने की बात कही है। उनका कहना है कि इसका असर खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी (Increase in retail prices) के रूप में देखने को मिल सकता है।

बारिश ने बिगाड़ा मूड:
दिल्ली स्थित आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष और कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के सदस्य अशोक कौशिक (Ashok Kaushik) ने कहा, ”पिछले तीन दिनों में टमाटर की आवक कम हो गई है क्योंकि भारी बारिश (Heavy rain) के कारण उत्पादक क्षेत्रों में फसल खराब हो गई है।” उन्होंने कहा कि थोक बाजार में टमाटर के भाव 160 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 220 रुपये प्रति किलो हो गए हैं, जिसके कारण खुदरा कीमतें भी बढ़ सकती हैं।


उन्होंने कहा कि सब्जियों के थोक विक्रेताओं को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि टमाटर, शिमला मिर्च और अन्य मौसमी सब्जियों की बिक्री में भारी गिरावट आई है। प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने से टमाटर की कीमत एक महीने से अधिक समय से चढ़ी हुई है।

आजादपुर सब्जी मंडी के थोक विक्रेता संजय भगत ने कहा, ”हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण सब्जियों के परिवहन में काफी कठिनाई हो रही है। उत्पादकों से सब्जियों को लाने में सामान्य से छह-आठ घंटे अधिक लग रहे हैं। ऐसी स्थिति में टमाटर की कीमत लगभग 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है।”

उन्होंने कहा कि टमाटर और अन्य सब्जियां जो हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से आती हैं, उनकी गुणवत्ता में गिरावट आई है। हिमाचल प्रदेश में जुलाई में भारी बारिश होने से फसलों को नुकसान हुआ है।

मदर डेयरी की पहल:
इस बीच, मदर डेयरी अपने सफल स्टोर के जरिये टमाटर की बिक्री 259 रुपये प्रति किलो पर कर रही है। केंद्र सरकार 14 जुलाई से ही रियायती दर पर टमाटर की बिक्री कर रही है। इससे राष्ट्रीय राजधानी में खुदरा कीमतें नरम पड़नी शुरू हो गई थीं लेकिन आपूर्ति में कमी आने से कीमतें दोबारा बढ़ने लगी हैं।

आजादपुर कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के सदस्य अनिल मल्होत्रा ने कहा कि बाजार में टमाटर की आपूर्ति और मांग दोनों कम है और विक्रेताओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मल्होत्रा ने कहा, ”विक्रेताओं को सब्जियों की आवाजाही में देरी, गुणवत्ता में गिरावट जैसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा ग्राहक टमाटर, शिमला मिर्च, फूलगोभी और पत्तागोभी जैसी सब्जियां खरीदने से हिचक रहे हैं।”

खुदरा कीमत कितनी:
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की खुदरा कीमत बुधवार को 203 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई, जबकि मदर डेयरी के सफल स्टोर पर कीमत 259 रुपये प्रति किलोग्राम थी। एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी आजादपुर मंडी में टमाटर की थोक कीमतें बुधवार को गुणवत्ता के आधार पर 170-220 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

Share:

PC ज्‍वेलर्स पर दिवालिया होने का संकट, SBI की याचिका पर NCLT करेगा सुनवाई

Thu Aug 3 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। प्रीमियम ज्‍वेलरी ब्रांड (premium jewelry brand) पीसी ज्‍वेलर्स (PC Jewellers) का संकट बढ़ गया है। इस कंपनी के खिलाफ सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) (State Bank of India – SBI) ने दिवाला कार्यवाही (bankruptcy proceedings) शुरू करने के लिए याचिका दायर किया है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved