नई दिल्ली (New Dehli) । विराट (Virat) कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे (the third) वनडे मैच के दौरान शुभमन (Shubman) गिल से बात करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने जो घड़ी (Watch) पहन रखी है, उसकी कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे। इसकी कीमत लाख दो लाख या 10 लाख नहीं है।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को कुछ ही चीजों का शौक है। उनमें एक कार और दूसरा घड़ी हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान विराट कोहली लाख या दो लाख या 10 लाख की नहीं, बल्कि करीब 85 लाख रुपये की कीमत की घड़ी पहने नजर आए। तीसरे वनडे मैच के बाद वे शुभमन गिल के साथ बात करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने जो घड़ी पहन रखी है, उसकी कीमत 85 लाख रुपये है।
दरअसल, विराट कोहली ने जो घड़ी पहनी हुई है, उसका नाम Patek Philippe Aquanaut है। इस कंपनी की घड़ियां इससे भी महंगी आती हैं, लेकिन जो घड़ी विराट के हाथ में है। उसकी कीमत करीब 85 लाख है, जो वाकई में हैरान करने वाली बात है। हालांकि, विराट कोहली के लिए इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी, क्योंकि वे एक-एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं और क्रिकेट से भी उनकी खूब कमाई होती है।
विराट कोहली के नाम पर अटक गए जयदेव उनादकट, मेमोरी टेस्ट में हारते-हारते बचे, बता दें कि विराट कोहली दोनों टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के दौरे पर खेले थे, लेकिन वनडे सीरीज में उनको मौका ही नहीं मिला। पहले मैच में वे प्लेइंग इलेवन में जरूर थे, लेकिन बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। वहीं, अगले दो मैचों में उनको प्लेइंग इलेवन से ही बाहर रखा गया था, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा भी बाहर थे और मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहता था। भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से और वनडे सीरीज 2-1 से जीती।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved