नई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर भारत में अपनी गाड़ियों की लंबी रेंज के साथ मौजूद है जिसमें से एक है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जो एमपीवी सेगमेंट की लीडर बनी हुई है। भारतीय बाजार में इस एमपीवी की भारी मांग को का फायदा उठाते हुए कंपनी ने अपकमिंग फेस्टिव सीजन में इनोवा क्रिस्टा की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। यहां आप जान लीजिए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा प्राइस हाइक की पूरी डिटेल।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की बढ़ी कीमतों की सामने आई डिटेल के मुताबिक, ऐसा नहीं लगता कि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के सभी वेरिएंट कीमत में बढ़ोतरी से प्रभावित हुए हैं। वास्तव में, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के एंट्री-लेवल GX वैरिएंट की कीमत समान है।
ऐसा कहा जा रहा है कि, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी के टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर 37,000 रुपये की उच्चतम कीमत वृद्धि देखी गई। इस बढ़ोतरी के बाद इस वेरिएंट की कीमत अब 26.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसकी तुलना में, टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा एमपीवी के वीएक्स वेरिएंट की कीमतों में 35,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस मूल्य वृद्धि के कारण, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा वीएक्स की कीमतें 24.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशन : पावरट्रेन की बात करें तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में 2.4-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 145bhp की पावर और 343Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जो रियर व्हील तक पावर सप्लाई करता है।
फीचर्स : टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में मिलने वाले फीचर्स में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 तरह से पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
सेफ्टी फीचर्स : टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स में 7 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved