• img-fluid

    उज्जैन में कांग्रेस नेता नूरी खान के खिलाफ अपमानजनक नारेबाजी मामले में एफआईआर दर्ज

  • August 02, 2023

    उज्जैन (Ujjain) । धार्मिक नगरी उज्जैन (Religious city of Ujjain) में हिंदूवादी संगठन (Hinduist organizations) के प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नूरी खान (Noori Khan) के खिलाफ अपमानजनक नारेबाजी मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।

    बता दें कि उज्जैन में विशेष समुदाय की युवती के साथ मारपीट की घटना को लेकर कांग्रेसी नेत्री नूरी खान समर्थन में उतरी थी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन दिया था. वहीं महाकाल की सवारी को लेकर एक युवक द्वारा धमकी दी गई थी। इसी विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ता और नेताओं ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

    विशेष समुदाय के युवक के खिलाफ टावर चौक पर पुतला दहन का आयोजन किया गया था। इसी दौरान कांग्रेस नेत्री के लिए अपशब्दों का उपयोग करते हुए नारेबाजी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नूरी खान ने अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे संविधान की किताब लेकर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
    इस मामले में नूरी खान ने टावर चौक पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर धरना देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में माधव नगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    असम के पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक रकीब उद्दीन की पत्नी और मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नूरी खान के खिलाफ 2 दिन पहले उज्जैन के टावर चौक पर प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान अश्लील नारेबाजी भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना के बाद नूरी खान ने टावर चौक के समीप डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन किया।

    नूरी खान का आरोप था कि उन्हें लज्जित करने के लिए अश्लील नारेबाजी की गई। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। पुलिस ने शिकायत मिलने पर नूरी खान की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। वीडियो में अश्लील नारेबाजी तो सुनाई दे रही है मगर नारे लगाने वाले व्यक्ति का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा के मुताबिक अज्ञात आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।



    दरअसल इस पूरे विवाद की शुरुआत नर्सिंग कॉलेज की छात्रा के साथ मारपीट के साथ हुई थी। उज्जैन के मिर्ची नाला क्षेत्र में पिछले दिनों नर्सिंग कॉलेज की छात्रा के साथ मारपीट हुई थी. अल्पसंख्यक वर्ग की की छात्रा अस्पताल में भर्ती थी जिसे देखने के लिए नूरी खान पहुंची. इसके बाद नूरी खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं ने पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर प्रदर्शन करते हुए एसपी सचिन शर्मा को ज्ञापन सौंपा इस दौरान कंट्रोल रूम के बाहर शोएब नामक एक युवक ने महाकाल की सवारी को लेकर धमकी दे डाली, जिसके बाद से ही हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा. इस पूरे मामले की अगुवाई कर रही नूरी खान के खिलाफ हिंदूवादी संगठन के लोगों ने प्रदर्शन कर दिया।

    नर्सिंग कॉलेज की छात्रा के दोषियों का मकान नहीं तोड़े जाने पर अपने महाकाल की सवारी को लेकर धमकी दी थी, जिसके बाद माधव नगर थाना पुलिस ने ही शोएब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल की हवा खिला दी। नूरी खान का कहना है कि शोएब के के बयान को लेकर उनके द्वारा भी निंदा की गई थी. बावजूद इसके उन्हें टारगेट किया जा रहा है। शोएब ने जो किया था, वह गलत है। इस पूरे मामले का पुरजोर विरोध किया गया। नूरी खान का यह भी कहना है कि शोएब को वह जानती तक नहीं थी ।

    Share:

    जापान में टाइफून 'खानून' से बिगड़ने लगे हालात, कई शहरों की बत्‍ती गुल, 510 फ्लाइट्स कैंसिल

    Wed Aug 2 , 2023
    टोक्‍यो: दक्षिणी जापान (Japan) में शक्तिशाली तूफान खानून (Typhoon Khanun) की वजह से बड़ी संख्‍या में उड़ानों को रद्द क‍िया जा रहा है. साथ ही क्यूशू द्वीप के दक्षिणी हिस्से में कागोशिमा को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली उड़ानों को भी रद्द कर द‍िया गया है और नौकाओं की आवाजाही पर रोक लगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved