इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार इंदौर जिले में भी फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य दो अगस्त से प्रारंभ होगा। इस संबंध में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन भी दो अगस्त को किया जायेगा। पुनरीक्षण कार्य के तहत आगामी 31 अगस्त तक मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन कर लें। अगर मतदाता सूची में नाम नहीं है तो नाम जुड़वाने के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें। उन्होंने 18 से 20 वर्ष आयु तक के युवा मतदाताओं से विशेष आग्रह किया है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवायें।
बताया गया कि जिले में 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम/पते में संशोधन करवाने, मृत एवं अन्य जगह चले गये मतदाताओं के नाम हटवाने आदि की कार्यवाही की जायेगी। जिले में 12 अगस्त, 13 अगस्त, 19 अगस्त और 20 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। दावे-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य जिले के दो हजार 486 मतदान केन्द्रों पर चलेगा। जिले में 9 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved