img-fluid

अमेरिका की लेक्सी एल्फोर्ड ने 196 देश घूमकर बनाया world record

August 01, 2023

वाशिंगटन (washington)। अमेरिका (US) की 21 साल की लेक्सी एल्फोर्ड (Lexi Alford) दुनिया की सबसे कम उम्र की ऐसी महिला बन गई हैं, जिन्होंने इतनी छोटी उम्र में ही दुनिया का हर हिस्सा घूम लिया है। 21 साल की लेक्सी अल्फोर्ड (Lexi Alford) इसी उम्र में दुनिया के सभी 196 देशों की यात्रा कर चुकी हैं। सबसे कम उम्र में पूरी दुनिया की सैर करने का गिनीज बुक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी उनके नाम है। अपने यूट्यूब चैनल पर वह आए दिन अपने अनुभव शेयर करती हैं. इस बार उन्‍होंने दुनिया की उन 5 सबसे आश्चर्यचक‍ित कर देने वाली जगह के बारे में बताया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lexie Alford (@lexielimitless)




उत्तर कोरिया पहुंची लेक्सी के लिए यह देश उनके सफर का आखिरी देश था। जिसके साथ उन्होंने दुनिया के सारे देश घूमने का अपना सफर पूरा कर लिया है। उत्तर कोरिया में अपने सफर को खत्म करने के साथ ही उन्होंने 24 साल पुराना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है और अब सबसे कम उम्र में देश के सभी हिस्से घूमने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।


बता दें इससे पहले यह रिकॉर्ड कैसी द पेकॉल के नाम था, जिन्होंने मात्र 27 साल की उम्र में पूरी दुनिया घूमने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। कैसी द पेकॉल ने सबसे कम उम्र में दुनिया के सभी देश घूमने के साथ ही सबसे तेजी से दुनिया घूमने वाली महिला का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। वहीं अपनी उपलब्धि पर लेक्सी का कहना है कि, वह बचपन से ही पूरी दुनिया घूमने का ख्वाब देखती थीं. जिसे उन्होंने पूरा करने का फैसला किया और अपने सफर पर निकल पड़ीं. लेक्सी ने बताया कि कैलिफोर्निया में उनका परिवार एक ट्रैवल एजेंसी चलाता था।

Share:

'एक देश में दो मणिपुर नहीं रह सकते', नूंह हिंसा पर कांग्रेस की PM मोदी से अपील, कहा- हरियाणा में स्थिति भयावह

Tue Aug 1 , 2023
नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव फैला हुआ है. इलाके में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. इंटरनेट बंद करके कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं, हिंसा को लेकर विपक्षी दल बीजेपी सरकार पर हमलावर है. इस बीच कांग्रेस ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved