img-fluid

बड़ी-बड़ी कंपनियों को जरूरत है कम पढ़े-लिखे लोगों की

August 01, 2023

रोजगार मेले में पहली बार सैकड़ों अनपढ़ बेरोजगारों को मिला रोजगार
बैटरी बनाने वाली कम्पनियों ने दिया काम
इंदौर।  बड़ी-बड़ी कंपनियों (Companies) को भी अनस्किल्ड (Unskilled), यानी कम पढ़े-लिखे लोगों की जरूरत होती है। रोजगार कार्यालय (Employment Exchange) द्वारा लगाए गए मेले में कई कंपनियों ने अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए 343 शिक्षित बेरोजगारों का चयन किया। कल जिनका चयन किया गया उन्हें आज काम पर भी लगा दिया गया।
कल रोजगार मेले में जहां शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से 343 शिक्षित बेरोजगारों का जॉब के लिए चयन किया गया, वहीं पहली बार लगभग 30 अशिक्षित बेरोजगार महिला और पुरुषों सहित युवाओं को बैटरी बनाने वाली 2 कंपनियों के लिए सिर्फ चुना ही नहीं, बल्कि उन सभी को आज सुबह साढ़े सात बजे धरमपुरी के पास पीकॉन बैटरी और एमआर-10 के टोल नाके के पास आकाश बैटरी के प्लांट पर रवाना भी कर दिया गया।


343 शिक्षित बेरोजगारों का चयन
रोजगार मेले में 12 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 537 बेरोजगारों का इंटरव्यू लिया। इनमें लगभग 343 युवक और युवतियों का सेल्स एग्जीक्यूटिव, पैकेजिंक, मार्केटिंग, सुरक्षा गार्ड, टीम लीडर, टेलीकॉलर, रिसेप्शन, बीमा सलाहकार, ट्रेनी, हेल्पर आदि पदों के लिए चयन किया गया। इनमें एसडी कंसल्टेंट ने 43, जस्ट डायल ने 25, एलआईसी ने 14, शैफाली बिजनेस ने 20, क्रिसेंदु इंटरप्राइजेेस ने 6, मैनपॉवर सॉल्यूशन ने 21, ओशियन मोटर्स ने 17, फ्यूचर लैंडमार्क ने 18, डॉ. रेड्डी फाउंडेशन ने 37, आरोहन फाइनेंस ने 90, आउटसोर्स कंपनी ने 42, भारती एयरटेल ने 10 कम पढ़े-लिखों को नौकरी दी।
ट्रेनिंग के दौरान लगभग 11 हजार वेतन
मैनपावर सॉल्यूशन एजेंसी के एम्प्लाई लीडर इमरान ने बताया कि कल जिन अशिक्षित और कुछ कम पढ़े-लिखे लोगों का चयन किया गया था आज सुबह आठ बजे उन सभी को स्टाफ व्हीकल के माध्यम से बैटरी प्लांट पर भेज दिया गया। इन्हें ट्रेनिंग के दौरान 11 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।

Share:

मानसिक तनाव में था शूटर चेतन, परिवार के खुलासे के बाद सीनियर्स पर भी गिर सकती है गाज

Tue Aug 1 , 2023
डेस्क: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के कॉन्स्टेबल चेतन सिंह ने बीते दिन अपने सीनियर ऑफिसर समेत 4 लोगों को गोली मार दी थी. चलती ट्रेन में हुई इस वारदात ने हर किसी को झकझोर दिया था, अब चेतन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं. जिनमें एक दावा यह भी है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved