नई दिल्ली (New Delhi)। अगस्त महीने (August 2023) की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समेत कई ऐसे मौके होंगे जब बैंकों में कामकाज नहीं (no work in banks) होगा। अगस्त महीने में अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बैंक कुल 14 दिन (Bank Holiday) बंद रहेंगे। इनमें से सभी रविवार के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। आइए डिटेल में जान लेते हैं।
– 8 अगस्त (तेंदोंग लो रम फात): सिक्किम में बैंक अवकाश
– 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस): पूरे भारत में बैंकों की छुट्टी
– 16 अगस्त (पारसी नव वर्ष- शहंशाही): बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
– 18 अगस्त (श्रीमंत शंकरदेव की तिथि): गुवाहाटी में बैंक अवकाश
– 28 अगस्त (पहला ओणम): कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी
– 29 अगस्त (थिरुवोनम): कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी
– 30 अगस्त (रक्षा बंधन): जयपुर और शिमला में बैंकों की छुट्टी।
– 31 अगस्त (रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल): देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश।
साप्ताहिक अवकाश कब-कब
– 6 अगस्त: रविवार
– 12 अगस्त: दूसरा शनिवार
– 13 अगस्त: रविवार
– 20 अगस्त: रविवार
– 26 अगस्त: चौथा शनिवार
– 27 अगस्त: रविवार
5 दिन होगा बंद:
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की मांग है कि बैंकों के लिए कार्य दिवस सप्ताह में केवल 5 दिन ही रहे। साथ ही कर्मचारियों को 2 दिन का साप्ताहिक अवकाश मिले। हालांकि, कार्य दिवस के समयावधि में बढ़ाए जाने का भी प्रस्ताव है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved