• img-fluid

    फोरलेन पर कावड़ यात्री को टक्कर मारी पिकअप ने, मौत

  • July 31, 2023

    • तीन माह पहले मृतक की सगाई हुई थी-सुखलिया इंदौर का निवासी है-इंदौर रोड पर खतरनाक है ट्राफिक

    उज्जैन। सड़कों पर कावड़ यात्री रात में असुरक्षित हो जाते हैं और उज्जैन में कल शाम को फोरलेन पर एक पिकअप ने टक्कर मारकर एक कावडिय़े की जान ले ली तथा पूर्व में भी इस तरह की वारदातें हो चुकी है। उल्लेखनीय ह कि तेज गति से आते वाहन अंधेर में चल रहे कावड़ यात्रियों को रौंद देते हंै। कल शाम को उज्जैन इंदौर रोड पर सड़क हादसें में एक कावड़ यात्री की मौत हो गई है। युवक इंदौर का निवासी था। जो इंदौर से उज्जैन कावड़ यात्रा के साथ आ रहा था। शाम को पिकअप की टक्कर से उसकी रात में मौत हो गई।


    नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि विक्की पिता राजेश मालवीय उम्र २२ साल निवासी सुखलिया इंदौर कावड़ यात्रा में शामिल होकर उज्जैन आ रहा था। रामवासा के समीप एक अनियंत्रित पिकप गाड़ी ने उसे टक्कर मारी दी, इसमें युवक गंभीर घायल हो गया। रात में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में गाड़ी जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि करीब तीन माह पहले विक्की की सगाई हुई थी। पुलिस को चाहिए कि वह रास्ते में जगह-जगह फोर लगाए और कावडिय़ों की सुरक्षा करे। कल हुए कावडिय़े की मौत के बाद शोक फेल गया था तथा वह इंदौर का निवासी था।

    Share:

    मणिपुर के मसले पर विधानसभा में प्रदर्शन, स्पीकर ने पूरे विपक्ष को दो दिन के लिए किया निलंबित

    Mon Jul 31 , 2023
    नई दिल्ली। मणिपुर के हालात को लेकर विपक्षी दल पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को गोवा राज्य विधानसभा में विपक्षी दलों को विधायकों ने मणिपुर में जारी हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया। न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी केअनुसार, विधानसभा में हंगमा बढ़ता देख स्पीकर ने विपक्ष के सभी 7 विधायकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved