img-fluid

फातिमा बनी अंजू के बदले दिन , उपहार में मिली करोड़ों की संपत्ति, मिल रहे नौकरियों के ऑफर

July 31, 2023

नई दिल्‍ली(New Dehli) । भारत से पाकिस्तान (pakistahn) गई अंजू (anju) ने इस्लाम धर्म (Religion) अपनाकर अपना नाम फातिमा (Fatima) कर लिया है. जहां उसे पिछले 24 घंटों के दौरान सवा करोड़ के गिफ्ट (gift) मिल चुके हैं.
भारत के राजस्थान से अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से मिलने गई दो बच्चों की मां अंजू इन दिनों सुर्खियों का केंद्र बनी हुई है. अंजू को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. जानकारी के मुताबिक अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाकर अपने दोस्त नसरुल्लाह से मंगलवार (25 जुलाई) को निकाह कर लिया है. हालांकि इस हफ्ते की शुरुआत में अंजू और नसरुल्लाह ने अपने निकाह और उसके धर्म परिवर्तन के बारे में रिपोर्ट का खंडन किया था. इसके अलावा जानकारी के मुताबिक अंजू को 24 घंटे में क़रीब सवा करोड़ की संपत्ति गिफ्ट की जा चुकी हैं.


अंजू और नसरुल्लाह का एक वीडियो शनिवार को भारतीय सोशल मीडिया प्रोफाइल पर सामने आया, जिसमें जोड़े को एक रियल एस्टेट कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी के साथ दिखाया गया है. वीडियो में पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी को यह बताते हुए सुना जा सकता है कि वह जोड़े से मिलने क्यों जा रहे थे. उन्होंने नसरुल्ला और अंजू को 10 मरला आवासीय भूखंड, 50,000 पाकिस्तानी रुपये नकद और अन्य कीमती सामान उपहार में दिया. वीडियो को सबसे पहले भारतीय पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन ने ट्विटर पर पोस्ट किया था.

अंजू को दिए गए दो सुरक्षाकर्मी
जानकारी के मुताबिक अंजू को पाकिस्तान की 5 कंपनियों ने जॉब के ऑफर दिये. इसके अलावा सोमवार 31 जुलाई को अंजू और नसरुल्लाह पीसी कर सकते हैं. अंजू पीसी में पाकिस्तान की नागरिकता की मांग कर सकती हैं. साथ ही पाकिस्तान सरकार से अपने बच्चे भी भारत से दिलाने की मांग कर सकती हैं. अंजू को पाकिस्तान भारत के खिलाफ प्रॉपेगैंडा फैलाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. साथ ही अंजू का फ़ोन ISI के DSP के पास हैं, अंजू को दो सुरक्षाकर्मी दिये गये.

भारत से पाकिस्तान गई अंजू का इस्लाम धर्म अपनाकर नाम फातिमा हो गया है. ग्वालियर की रहने वाली अंजू की शादी अरविंद से हुई थी. दोनों राजस्थान में रहते थे. अंजू और अरविंद की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है. भारत से पाकिस्तान गई अंजू का इस्लाम धर्म अपनाकर नाम फातिमा हो गया है. ग्वालियर की रहने वाली अंजू की शादी अरविंद से हुई थी. दोनों राजस्थान में रहते थे. अंजू और अरविंद की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है.

Share:

INDIA को लगेगा बड़ा झटका, PM मोदी का सम्मान करेंगे शरद पवार, विपक्ष नाखुश

Mon Jul 31 , 2023
मुंबई (Mumbai) । मुंबई में 25-26 अगस्त को इंडिया गठबंधन (India Alliance) की तीसरी बैठक (third meeting) होने वाली है। उससे पहले एक अगस्त को एनसीपी (NCP) के मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का महाराष्ट्र (Maharashtra) में स्वागत करने के लिए तैयार हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों का एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved