img-fluid

खराब पंपों और जंग लगी मोटरों से शहरवासियों को प्रतिदिन पानी देने की तैयारी

July 30, 2023

  • अव्यवस्था और कमियों के बीच 31 से नियमित जल प्रदाय होगा

उज्जैन। शहर की प्यास बुझाने वाला एकमात्र गंभीर डेम लगातार हुई बारिश के बाद भरा गया। जनप्रतिनिधि और आम जनता शुरू से माँग कर रहे थे कि गंभीर डेम में पानी फुल क्षमता होने के बाद भी रोज जल प्रदाय क्यों नहीं किया जा रहा है। इस बीच महापौर ने 31 जुलाई से प्रतिदिन जल प्रदाय करने की घोषणा की है। जल कार्य समिति के प्रभारी अधिकारियों के साथ गऊघाट पहुँचे और पंप मोटर और पानी साफ करने के लिए केमिकल की जांच की लेकिन जंग लगे पंपों और खराब होती मोटरों के बीच 31 जुलाई से पानी प्रतिदिन वितरित होगा इस पर अभी भी संदेह है और वितरित होगा तो क्या पानी नलों से साफ और स्वच्छ आ सकेगा लेकिन नगर निगम अव्यवस्थाओं के बीच 31 जुलाई से प्रतिदिन पानी देने के प्रयास में है।


विगत महीनों से उज्जैन शहर की जनता को 1 दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जा रहा था। महाकाल के आशीर्वाद से उज्जैन, इंदौर में लगातार बारिश होने से गंभीर बांध में पानी लबालब भरा हुआ हैं। नगर निगम के जल कार्यसमिति के प्रभारी प्रकाश शर्मा ने पीएचई सब स्टेशन का निरीक्षण कर नियमित जल प्रदाय करने में कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया। जल कार्यसमिति प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया गऊघाट प्लांट का निरीक्षण करा और सभी स्तिथियों का जायजा लिया। शहर में नियमित जल प्रदाय करना है उसकी सारी तैयारियाँ की जा रही है। जल कार्य प्रभारी ने पीएचई के कार्यपालन यंत्री एन.के. भास्कर, सहायक यंत्री मनोज खरात, सुरेश लाड, लैब प्रभारी हीरा सिंह मौर्य के साथ संपूर्ण प्लांट का निरीक्षण किया और क्या-क्या कमियाँ है उनको देखा और तत्काल सुधारने के निर्देश भी दिए। महापौर के निर्देश हैं कि नियमित जल प्रदाय करना है। केमिकल नहीं है 2 दिन में केमिकल की पूर्ति कर, मोटर पंप जो भी रिपेयरिंग वर्क है वो कराएँ, तत्काल मंजूरी लेकर जिनके के टेंडर लगाना उनके टेंडर लगाएँ। सारी कमियों को अपडेट कराएं अब हम यह नहीं सुनेंगे। गंभीर डेम पूर्ण क्षमता से परिपूर्ण है दिनांक 31 जुलाई 2023 को महापौर मुकेश टटवाल के दिशा निर्देश अनुसार शुद्ध पेयजल समस्त शहरवासियों को प्रदाय किया जाएगा। इस हेतु गऊ घाट स्थित सब स्टेशन प्लांट का निरीक्षण किया। आपने कहा कि फिल्ट्रेशन प्लांट की पानी की गुणवत्ता हेतु केमिकल उपलब्ध रहे तथा मोटर पंपों का संधारण सुनिश्चित हो ताकि शुद्ध जल प्रदाय करने में कोई समस्या ना हो लेकिन इन सबके बीच गऊघाट पर हालात कुछ और बयाँ करते हैं। वहाँ लगे पानी के पंप और पुरानी हो चुकी मोटरों को देखकर साफ और स्पष्ट लगता है कि सुधार कार्य की बेहद आवश्यकता है। ऐसे में 31 जुलाई से शहर वासियों को घरों में साफ और स्वच्छ पानी मिल सकेगा, यह जल वितरण के बाद ही पता चलेगा।

Share:

उमेश कोर्ट से निकल गया, वकील विजय ने अशरफ को दी जानकारी; शूटर्स को भेजी थी लोकेशन

Sun Jul 30 , 2023
लखनऊ: माफिया अतीक और अशरफ अहमद के खात्मे के बाद अब उनके वकील विजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को प्रयागराज पुलिस और लखनऊ एसटीएफ ने माफिया ब्रदर्स के वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया है. चर्चा पहले यह रही कि विजय मिश्रा को कारोबारी सईद अहमद को धमकाने और तीन करोड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved