उज्जैन। अब तो ऐसा लगने लगा है कि शिप्रा नदी कभी साफ स्वच्छ और निर्मल नहीं हो सकेगी। अभी तक तो रामघाट और आसपास के क्षेत्रों में खुलेआम गंदे नाले शिप्रा में मिल रहे थे लेकिन अग्रिबाण ने अपनी पड़ताल में पाया कि इंदौर रोड और देवास रोड सहित देवास रोड नागझिरी क्षेत्र की केमिकल फैक्ट्रियों का पानी सीधे दो बड़े नालों से अंडर ग्राउंड होता हुआ त्रिवेणी नदी पर मिल रहा है। इंदौर रोड और देवास रोड पर बिल्डरों ने कालोनियाँ तो बना दी लेकिन बड़े नाले बना कर पानी शिप्रा नदी के अंदर मिलाने के लिए छोड़ दिया और नालों का निर्माण भी ऐसा किया कि जमीन के अंदर किसी को पता भी नहीं चले। उज्जैन की शिप्रा नदी सभी तीर्थ नदियों से एक तिल बड़ी नदी है। चारों धाम के तीर्थ करने के बाद उज्जैन की शिप्रा नदी में नहान नहीं करते हैं तो कोई भी तीर्थ नहीं लगता। शिप्रा नदी को प्रवाहमान, स्वच्छ, प्रदूषित रहित बनाने के लिए संतों ने कई बार धरने, अनशन पर बैठे। शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधि ने शिप्रा नदी को स्वच्छ एवं प्रवाहमान बनाने के लिए कई योजनाएँ लाएँ लेकिन शिप्रा नदी स्वच्छ और निर्मल नहीं हो सकी। अभी तक देखने में आ रहा था कि रामघाट की ओर कुछ नाले नदी में सीधे मिल रहे हैं जिससे की शिप्रा नदी का पानी अशुद्ध हो रहा है लेकिन अब तो इंदौर रोड स्थित नवग्रह शनि मंदिर के समीप बहने वाली त्रिवेणी संगम में भी 2 नाले मिल रहे हैं। यह नाले इंदौर रोड की दर्जनों कॉलोनियों के पानी के हैं और नागझिरी स्थित केमिकल प्लांट और फैक्ट्रियों का पानी है जो सीधे अंडर ग्राउंड नालों से त्रिवेणी में मिल रहे हैं। इंदौर रोड देवास रोड की एक दर्जन से अधिक कॉलोनी और इंडस्ट्री एरिया की फैक्ट्रियों का केमिकल का गंदा पानी त्रिवेणी से शिप्रा नदी में मिल रहा है।
उद्योगों के लिए ईटीपी प्लांट होना चाहिए
ईटीपी प्लांट को लेकर भारत सरकार के सख्त निर्देश गाइडलाइन है। कमर्शियल उद्योग क्षेत्र स्थापित किया जाता है। फैक्ट्रियों में यहां प्लांट बनाया जाता है और फैक्ट्रियों से निकलने वाले दूषित पानी के लिए एक प्लांट बनाया जाता है। इस प्लांट का नाम एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) प्लांट कहा जाता है। इस प्लांट का मतलब होता है फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे पानी को स्टोरेज कर एफ्लुएंट ट्रीटमेंट कर पुन: पानी को उपयोग में ले सकते हैं। इस पानी को ट्रीटमेंट से सही कर पौधों में उपयोग कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved