नई दिल्ली: हर कोई चाहता है कि बिजली का बिल कम आए, लेकिन ऐसा होता नहीं है. आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो मानसिक तौर पर आप सुकून में नहीं है. बिजली का बिल ज़्यादा आने से आपके पूरे महीने का बजट बिगड़ सकता है और आपको उधार मांगने पर मजबूर होना पड़ सकता है. इसलिए हम आपके लिए बिजली बिल कम करने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके बिजली के बिल को कम करने में मदद करेंगी. बिजली का बिल कम आएगा तो फिर एक टेंशन खत्म हो जाएगी. साथ ही पैसे भी बचेंगे और दिमाग भी शांत रहेगा.
दरअसल, हम सभी अपने घरों में कई ऐसे इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, जो बिजली की खपत बहुत ज्यादा करते हैं. तो अगर आप वाकई बिजली बचाना चाहते हैं तो आपको इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. अगर पूरी तरह बंद नहीं कर सकते तो इस्तेमाल का टाइम कर दीजिए. फिर आप देखिए आपका बिजली का बिल अपने आप ही कम आने लगेगा.
घर में लगाएं LED बल्ब
बिजली का बिल कम करने के लिए आपको घर में लगी ट्यूबलाइट को हटाकर LED बल्ब लगा देना चाहिए. बाजार में 2 वाट से लेकर 40 वाट तक की कैपेसिटी के एलईडी बल्ब मौजूद हैं, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं.
पुराने फैन को हटाकर लगाएं BLDS फैन
अगर आपके घर में पुराने फैन लगे हुए हैं, तो आपको इन्हें तुरंत बदल लेना चाहिए, क्योंकि ये फैन 100 से 140 वाट के होते हैं, जबकि बाजार में अब नई टेक्नोलॉजी के BLDS फैन आ गए हैं, जो 40 वाट तक के होते हैं और इनमें बिजली का खर्च बहुत कम हो जाएगा.
इन्वर्टर एसी का करें यूज
अगर आपके घर में नॉर्मल विंडो या स्प्लिट एसी हैं, तो आपको इसे हटाकर तुरंत इन्वर्टर एसी लगवा लेना चाहिए. इन्वर्टर एसी से बिजली का बिल कम होता है. आपको बता दें इन्वर्टर एसी में ऐसा सिस्टम दिया गया है, जो बिजली की खपत कम करता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved