• img-fluid

    15 दिन की तैयारी दो दिन में पूरी कर ली संगठन ने

  • July 30, 2023

    • विजयवर्गीय ने कहा था- इसमें न तो प्रशासनिक मशीनरी का सहयोग लेना और न ही किसी इवेन्ट वाले से काम करवाना, नतीजा- पूरी भाजपा दिन-रात काम में जुट गई

    इन्दौर। अमित शाह की इंदौर में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित करने की इच्छा प्रकट करना और विजयवर्गीय के हाथों में जवाबदारी देना। उसके बाद विजयवर्गीय द्वारा ये दावा करना कि ये पूरा कार्यक्रम बिना किसी प्रशासनिक मशीनरी की मदद के बिना होगा। ये दो दिन पहले तक संभव नहीं दिख रहा था, लेकिन इंदौर के संगठन ने 15 दिन का ये काम मात्र दो दिन में बिना किसी इवेन्ट एजेंसी की मदद के कर दिखाया।

    इंदौर के संगठन को लेकर शुरू से ही प्रदेश में वाहवाही होती है। जब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल से आकर भाजपा कार्यालय में अमित शाह की मंशा को बताया था तो संगठन ने इसे हाथोहाथ लिया। विजयवर्गीय तो वहां से रवाना हो गए, लेकिन उसके बाद ही नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे द्वारा सभी मोर्चा-प्रकोष्ठ के लोगों को जवाबदारियों का बंटवारा कर दिया गया। यही नहीं नगर पदाधिकारियों की टीम को अलग जवाबदारी सौंपी गई और तत्काल प्रबंध समितियों की घोषणा भी कर दी गई। दो नंबर ने डोम बनाने की जवाबदारी ले ली और पूरे शहर को सजाने की जवाबदारी संगठन ने मोर्चा के पदाधिकारियों को दी। इसके बाद 15 दिन में होने वाली तैयारियां मात्र दो दिन में ही साकार होती नजर आर्इं और आज दोपहर अमित शाह यहां बूथ के अध्यक्षों से बात करेंगे।

    शाह की मीटिंग से विधायक-सांसद भी बाहर
    अमित शाह बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन के बाद सीधे होटल मेरिएट पहुंचेंगे और यहां संभाग के सभी 9 जिलों के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। खास बात यह है कि शाह की इस मीटिंग का अभी तक सांसद और विधायकों को न्योता नहीं दिया गया है, यानि वे मीटिंग से बाहर ही रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि वे संगठन के नेताओं से फीडबैक लेना चाहते हैं। इसलिए भोपाल से ही इन नेताओं का चयन किया गया है, जो शाह के साथ बात करेंगे। इनमें सभी जिलों के अध्यक्ष के साथ-साथ जिला संगठन प्रभारी, कल रात बनाए गए जिला चुनाव संयोजक, संभाग में बनाए गए प्रदेश पदाधिकारी रहेंगे। शाह माइक्रो मैनेजमेंट, बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, बूथ विस्तारक अभियान 1 और 2 के संबंध में चर्चा भी करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष और चुनाव सहप्रभारी अश्विनी वैष्णव तथा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहेंगे।

    अब सीधे जानापाव जाएंगे, 3 बजे तक इंदौर आएंगे
    पहले उनका कार्यक्रम भोपाल आकर वहां से इंदौर आने का था, लेकिन अब वे दिल्ली से ही सीधे इंदौर आ रहे हैं। दोपहर 1 बजे के करीब वे यहां पहुंचेंगे। शाम को उनका दूसरा शेड्यूल जारी किया गया, लेकिन रात में फिर तीसरा शेड्यूल आ गया और उसमें पहला कार्यक्रम जानापाव जाने का रखा गया है, जहां वे भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे सीधे महू से इंदौर एयरपोर्ट आएंगे और सडक़ मार्ग से कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड पर पहुंचेंगे। यहां 3 बजे का समय दिया गया है। मेरिएट होटल में संभाग की मीटिंग रखी गई है, जहां वे साढ़े 4 बजे पहुंचेंगे। इस बीच कुछ समय आरक्षित रखा गया है। रात सवा 8 बजे वे यहां से रवाना हो जाएंगे।

    Share:

    अपहरण की रची कहानी, फिरौती के लिए दोस्तों से पिता को लगवाया फोन

    Sun Jul 30 , 2023
    ऐसे भी होते हैं बेटे..अपहरण का दृश्य दिखाने के लिए फर्जी वीडियो भेजा इन्दौर। एक छात्र ने पार्टी मनाने के पैसे जुटाने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी एलआईसी एजेंट पिता के सामने रच दी। उसने अपहरण का दृश्य दिखाने वाला वीडियो भी भेजा। दोस्तों से पिता को फोन लगवाया और फिरौती की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved