• img-fluid

    दिग्गज नेता विनोद तावडे के काम से जेपी नड्डा खुश, फिर से बने महामंत्री, फडणवीस की बढ़ी परेशानी

  • July 30, 2023

    मुंबई (Mumbai) । केंद्रीय नेतृत्व (central leadership) को महाराष्ट्र बीजेपी (Maharashtra BJP) के दिग्गज नेता विनोद तावडे (Vinod Tawde) का काम रास आ रहा है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने उन्हें लगातार दूसरी बार महामंत्री (General Secretary) की जिम्मेदारी दी है। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि केंद्रीय टीम में दोबारा मौका मिलने से महाराष्ट्र की राजनीति में तावडे पहले से ज्यादा पावरफुल बन गए हैं। केंद्रीय नेतृत्व में तरुण चुग और सुनील बंसल के बाद विनोद तावडे तीसरे सबसे पावरफुल चेहरा बन गए हैं। तावडे के ताकतवर बनने से महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के करीबियों में बेचैनी बढ़ गई है।

    नड्डा की ओर से घोषित नई टीम में महाराष्ट्र से विनोद तावडे के अलावा राष्ट्रीय सचिव पद पर पंकजा मुंडे को बरकरार रखा गया है। महाराष्ट्र प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विजय रहाटकर को भी राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है, लेकिन महाराष्ट्र से किसी को केंद्रीय नेतृत्व ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नहीं बनाया गया।

    सुनील देवधर आंध्र के प्रभारी
    राष्ट्रीय सचिव पद पर रहे सुनील देवधर को पार्टी ने पद से हटा दिया है, लेकिन आंध्र प्रदेश का प्रभारी बनाए रखा है। वहीं, केंद्रीय महासचिव पद के साथ महाराष्ट्र प्रभारी पद से सी.टी. रवि की छुट्टी हो गई है। हालिया कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वे चुनाव हार गए गए थे। अब जल्द ही महाराष्ट्र बीजेपी को नया प्रभारी मिलने की उम्मीद है। दिल्ली में महाराष्ट्र के नए प्रभारी के रूप में कैलाश वर्गीस के नाम की चर्चा है।


    नड्डा ने फडणवीस विरोधियों को बनाया मजबूत
    हाई कमान ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के विरोधियों को केंद्रीय नेतृत्व टीम में जगह देकर उन्हें ताकत दी है। इनमें विनोद तावडे और पंकजा के नाम प्रमुख हैं। विनोद तावडे बिहार के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। साथ ही उन पर 144 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी भी है, जिस पर बीजेपी काफी कम अंतर से हारी थी। पंकजा मुंडे को भी फडणवीस का विरोधी माना जाता है। बीच में उनके एनसीपी में जाने की अटकलें लगाईं जा रही थीं, लेकिन पार्टी ने सचिव पद पर बरकरार रख कर उन्हें ताकत देने की कोशिश की है। वे महाराष्ट्र बीजेपी में ओबीसी का चेहरा हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी पंकजा को मैदान में उतारेगी।

    तावडे को अधिक पावरफुल बनाने की वजह
    केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व में विनोद तावडे को और ताकत दी गई है। माना जा रहा है कि तावडे ने अपने पहले कार्यकाल में पार्टी के लिए सराहनीय काम किया है, जिसका इनाम पार्टी ने उन्हें दोबारा राष्ट्रीय महामंत्री बना कर दिया है। अपने काम के दम पर काफी कम समय में तावडे प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के करीबी नेताओं में शामिल हो गए हैं। पार्टी तावडे को लंबी रेस का घोड़ा मानकर चल रही है। केंद्रीय नेतृत्व में तावडे को मजबूती मिलने से महाराष्ट्र में अगर किसी नेता की परेशानी और बढ़ेगी, तो वह देवेंद्र फडणवीस हैं। वैसे भी केंद्रीय नेतृत्व के साथ फडणवीस के रिश्ते में खटास सामने आई है। बोरीवली विधानसभा से टिकट काटने से लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में तावडे को साइड करने का श्रेय फडणवीस को दिया जाता है, लेकिन तावडे ने केंद्र में अपनी अलग जगह बनाकर फडणवीस के समर्थकों को चिंता में डाल दिया है।

    Share:

    शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़े विपक्षी दल, जमकर हो रही हिंसा, 1000 गिरफ्तार

    Sun Jul 30 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) एक ऑटोक्रेटिक नेता हैं. उनकी सरकार में मानवाधिकारों का उल्लंघन, फ्री स्पीच पर नकेल और आलोचकों को जेल में डालना आम है. यह सभी वो बातें हैं जो इन दिनों बांग्लादेश (Bangladesh) में खासा चर्चा में हैं. मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved