• img-fluid

    मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी घोषणा, कीर समाज के कल्याण बोर्ड का होगा गठन

  • July 30, 2023

    – वीरांगना मां पूरी बाई की जयंती पर दिया जाएगा एच्छिक अवकाश

    भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में उचित स्थान चयन कर वीरांगना माँ पूरी बाई (Mother Goddess Puri Bai) की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। आगामी 11 दिसम्बर को माँ पूरी बाई जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन एच्छिक अवकाश घोषित किया जाएगा। माँ पूरी बाई के नाम पर कीर समाज का कल्याण बोर्ड (Keer Samaj Welfare Board) भी बनाया जाएगा।

    मुख्यमंत्री चौहान ने यह घोषणा शनिवार देर शाम अपने निवास पर आयोजित कीर समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए की। सम्मेलन में कीर समाज के प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह, संरक्षक केजी कीर और कार्यवाहक अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी और प्रदेश भर से बड़ी संख्या में आए समाज जन उपस्थित थे।


    कीर समाज से मेरा संबंध बचपन से रहा
    मुख्यमंत्री ने कहा कि कीर समाज से मेरा संबंध बचपन से ही रहा है। कीर समाज के लोगों के बीच में खेला कूदा और बड़ा हुआ हूँ। कीर समाज के साथ कदम से कदम मिला कर चलूंगा। कीर समाज के कल्याण, उत्थान और बच्चों की पढ़ाई- लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।

    जाति के सामने वास्तविक व्यवसाय लिखने की कार्यवाही होगी
    उन्होंने कहा कि कीर समाज के व्यवसाय परिवर्तन का मामला विचाराधीन है। यह वास्तविकता है कि आपका जो व्यवसाय वर्तमान में जो लिखा है वह नहीं है। कीर समाज कृषि, कृषि-मजदूरी, तेंदूपत्ता संग्रहण, महुआ बीनना आदि कार्य करता है। जाति के सामने आपका वास्तविक व्यवसाय लिखे जाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुन: सर्वे करके अनुशंसा के साथ अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजेंगे।

    मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ दिलाया जाएगा
    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों की पढ़ाई में धन आड़े नहीं आने दिया जाएगा। मेडिकल/इंजीनियरिंग और उच्च शिक्षा की फीस मामा भरवाएगा। हम यह प्रयास भी करेंगे के बच्चे पारम्परिक व्यवसाय के अलावा उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में आगे आएं। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत इच्छुक युवाओं को एक लाख से लेकर 50 लाख तक लोन दिया जाएगा। इसकी गारंटी सरकार लेगी।

    मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मेरे दिल की तड़प थी
    मुख्यमंत्री ने कहा कि कीर समाज ने बहन -बेटियों का कभी अनादर नहीं किया। पर्याप्त सम्मान और स्थान दिया है। बेटियां मेरे लिए देवियों के समान हैं। बेटियों और बहनों के बिना कभी समाज आगे नहीं बढ़ सकता। मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित कई योजनाएं बनाई हैं। अभी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई गई है, जो मेरे दिल की तड़प थी। मैं बहनों को मजबूर नहीं मजबूत देखना चाहता हूँ। इस योजना में अभी एक हजार रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं, जो धीरे-धीरे बढ़कर तीन हजार रुपये हो जाएंगे।

    मुख्यमंत्री ने सम्मेलन का शुभारंभ कन्या-पूजन और दीप प्रज्जवलन से किया। उन्होंने कीर समाज के लोगों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। समाज के प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री चौहान का पुष्पमाला और पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

    Share:

    रविवार का राशिफल

    Sun Jul 30 , 2023
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 05.40, सूर्यास्त 06.52, ऋतु – वर्षा अधिमास श्रावण शुक्ल पक्ष द्वादशी/त्रयोदशी, रविवार, 30 जुलाई 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved