• img-fluid

    अमित शाह की इंदौर यात्रा के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

    July 29, 2023

    इंदौर। इंदौर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा को देखते हुये व्यापक प्रशासनिक तैयारियाँ जारी हैं। श्री शाह के इंदौर भ्रमण के दौरान विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। इस संबंध में अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार एयरपोर्ट पर एसडीएम राऊ विजय मण्डलोई, एयरपोर्ट ओल्ड टर्मिनल पर डिप्टी कलेक्टर रोशनी वर्धमान, हेलीपेड (नेटरीक्स) पर अपर कलेक्टर आर.एस.मण्डलोई तथा एसडीएम महू राजेन्द्र सिंह, भगवान परशुराम मन्दिर परिसर में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर अपर कलेक्टर आर.एस.मण्डलोई एवं एसडीएम महू राजेन्द्र सिंह, भगवान परशुराम मंदिर परिसर में स्थित ग्रीन रूम पर डिप्टी कलेक्टर सीमा कनेश, तथा डिप्टी कलेक्टर जयेश प्रतापसिंह, मुख्य कार्यक्रम स्थल कनकेश्वरी धाम परदेशीपुरा पर अपर कलेक्टर सपना एम. लौवंशी तथा एसडीएम अजीत श्रीवास्तव, मुख्य कार्यक्रम स्थल कनकेश्वरी धाम के सेक्टर एक में डिप्टी कलेक्टर प्रियंका चौरसिया, सेक्टर दो में डिप्टी कलेक्टर रोशनी वर्धमान, सेक्टर तीन में डिप्टी कलेक्टर निधि वर्मा, सेक्टर चार में तहसीलदार निधि राजपुत, सेक्टर पाँच में तहसीलदार अजय अहिरवाल, होटल मेरियट में एसडीएम शाश्वत शर्मा तथा अंशुल खरे और अजीत श्रीवास्तव, होटल मेरियट में ही आवास व्यवस्था के लिये अपर कलेक्टर राजेन्द्र रघुवंशी, एसडीएम हातोद अजय भूषण शुक्ला, रेसीडेंसी कोठी पर अनुविभागीय अधिकारी भिचौली हप्सी प्रिया पटेल, सेफ हाउस (बीएसएफ गेस्ट हाउस) पर नायब तहसीलदार नितेश भार्गव को जबावदारी दी गयी है। इसी तरह विद्युत प्रवाह एवं सुरक्षा के लिये एम.पी.ई.बी. के अधीक्षण यंत्री ध्रुव नारायण शर्मा, फायर एवं आपदा प्रबंधन के लिये आर.एस.निगवाल एवं कमाण्डेंट होमगार्ड सुमंत जैन, चिकित्सा व्यवस्था के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूरेसिंह सैत्या तथा खान पान व्यवस्था के लिये अपर कलेक्टर राजेन्द्र रघुवंशी एवं आपूर्ति नियंत्रक एम.एल.मारू को जबावदारी दी गयी है।


    Share:

    नदी में 13 मिनट तक डूबता रहा शख्स, पुलिस देखती रही नजारा

    Sat Jul 29 , 2023
    नई दिल्ली। यदि कोई शख्स मर रहा हो तो इंसानियत कहती है कि उसे बचाने की हर कोशिश की जाए। लेकिन अमेरिका (America) में मानवता को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। डाउनटाउन के नॉक्सविले शहर (downtown knoxville city) में एक 30 साल का युवक टेनेसी नदी (Tennessee River) में डूब रहा था। मौके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved