भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का टाइगर स्टेड का दर्जा बरकरार (Tiger State status intact) रहेगा, क्योंकि देश के सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश में हैं। राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) की तरफ से अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (international tiger day) के मौके पर राज्यों के हिसाब से बाघों की गणना की गई थी, जिसमें सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश पाए गए हैं।
मध्य प्रदेश में 785 बाघ पाए गए हैं। इससे पहले जब बाघों की गिनती हुई थी तब बाघों की संख्या 526 थी। यानि एक साल में मध्यप्रदेश में 259 बाघ बढ़े हैं। यानि प्रदेश में बाघों की संख्या में बड़ा उछाल आया है। इनमें भी सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ और कान्हा नेशनल पार्क में हैं।
मध्य प्रदेश का टाइगर स्टेट का दर्जा बरकरार रखने पर सीएम शिवराज ने भी खुशी जताई है। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे प्रदेशवासियों के सहयोग और वन विभाग के अथक प्रयासों के फलस्वरूप, चार वर्षों में हमारे प्रदेश में जंगल के राजा बाघों की संख्या 526 से बढ़कर 785 हो गई है।
उन्होंने आगे लिखा- मैं पूरे प्रदेश की जनता को, वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण में उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद और बधाई देता हूं। आइये हम सब मिलकर अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर भावी पीढ़ियों के लिए प्रकृति संरक्षण का पुनः संकल्प लें।’ बता दें कि मध्य प्रदश को एक बार फिर से यह उपलब्धि मिलने पर लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन में भी खुशी का माहौल है। क्योंकि यहां बाघों की संख्या मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा है। बांधवगढ़ में भी बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved