• img-fluid

    कमलनाथ और दिग्गी साथ-साथ पहुंचेंगे शुक्ला के यहां, शाम को प्रोफेशनल कांग्रेस का कार्यक्रम

  • July 29, 2023

    कमलनाथ तीन कार्यक्रमों में तो दिग्विजयसिंह दिनभर रहेंगे इंदौर में

    इन्दौर। भाजपा के चुनावी प्रचार अभियान के बीच कल इंदौर में कांग्रेस के दो बड़े नेता भी इंदौर में रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ-साथ दिग्विजयसिंह भी कल इंदौर आ रहे हैं। दिग्विजयसिंह तो आज शाम आ जाएंगे, जबकि कल कमलनाथ सुबह आएंगे। दोनों नेता इंदौर दौरे की शुरूआत विधायक संजय शुक्ला द्वारा किए जा रहे रूद्राभिषेक से करेंगे तो शाम को प्रोफेशनल कांग्रेस के कार्यक्रम में दिग्गी रहेंगे।


    अचानक कल दिग्विजयसिंह का इंदौर दौरा भी तय हो गया और आज शाम वे बैंगलुरू से इंदौर पहुंच रहे हैं। दिग्विजयसिंह और कमलनाथ लंबे समय बाद इंदौर में मंच साझा करने जा रहे हैं। दिग्गी आज शाम इंदौर पहुंचने के बाद कांग्रेसी नेताओं से चर्चा कर सकते हैं। हालांकि उनका आज का दिन आरक्षित रखा गया है। वे रात्रि विश्राम रेसीडेंसी कोठी पर ही करेंगे तो कल सुबह वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ बाणेश्वर कुंड में विधायक संजय शुक्ला द्वारा करवाए जा रहे भगवान भोलेनाथ के रूद्राभिषेक में शामिल होंगे। यहां करीब 4 से 5 हजार लोगों की भीड़ जुटाई जा रही है। दोनों नेता यहां से महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने होटल रेडिसन जाएंगे। जहां शहर महिला कांग्रेस द्वारा महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव की अहमियत विषय पर परिचर्चा रखी गई है। इसमें महिला कांग्रेस की सभी वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इसके बाद कमलनाथ युवाओं की आदिवासी महापंचायत में शामिल होने चले जाएंगे। यह आयोजन आदिवासी युवाओं द्वारा रखा गया है तो ेदिग्विजयसिंह लोकमाता अहिल्या भक्त सर्व धनगर समाज के सम्मेलन में भाग लेने गांधी हॉल पहुंचेंगे। वैसे दिग्विजयसिंह आदिवासी महापंचायत में भाग लेने के लिए ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर भी जा सकते हैं। कमलनाथ के यहां से छिंदवाड़ा रवाना होने के बाद दिग्विजयसिंह इंदौर में ही रहेंगे और यहां आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहर के प्रोफेशनल्स से मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम में शहर के वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, बिजनेसमैन, उद्योगपति, सीए और अन्य पेशेवर लोगों को आमंत्रित किया गया है। क्राउन पैलेस होटल में होने वाले इस आयोजन में दिग्विजयसिंह अपनी सरकार को लेकर प्रोफेशनल्स को जवाब भी देंगे कि वे प्रदेश में सरकार आने पर क्या करेंगे। वे कल रात यहीं से सीधे दिल्ली रवाना हो जाएंगे

    Share:

    नशीले पदार्थ के मामले में दोस्‍त की हत्‍या, इंग्‍लैंड में भारतीय मूल का युवक पाया गया दोषी

    Sat Jul 29 , 2023
    नई दिल्‍ली(New Dehli) ।पुलिस (Polic) ने बताया कि एक स्थानीय ड्रग (Drug) डीलर ने शाह को पांच किलो कैनाबिस (cannabis) की देखभाल करने की जिम्मेदारी (Responsibility) सौंपी थी। शाह ने करीब एक किलो नशीला (intoxicating) पदार्थ अपने दोस्त पूनिया को सौंप दिया था, जिसकी कीमत 5000 पाउंड थी। बाद में दोनों ने इसे एक चोरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved