एक ही दिन में ट्रेलर को साढ़े चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा
इंदौर। ‘गदर’ (Gadar) के अगले भाग को लेकर आना और वही टीम फिर से एक करना बड़ा काम था, लेकिन कर दिया गया, इसलिए ट्रेलर को 15 बार बनाया और वो संतुष्टि नहीं मिली, तो फिर 16वीं बार में इसे फाइनल कर कारगिल दिवस पर रिलीज किया। ये ट्रेलर शहीदों को समर्पित कर रहा हंूं।
ये बात ‘गदर 2’ (Gadar) के निर्देशक अनिल शर्मा ने कही। देशभर में धूम मचाने वाली सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ का अगला भाग ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इससे पहले परसों रिलीज ‘गदर 2’ के ट्रेलर ने ही धूम मचा दी है। एक ही एक ही दिन में ऑफिशियल ट्रेलर को साढ़े चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। अनिल शर्मा और पूरी टीम ने ट्रेलर लांच के इस मौके पर 22 साल पहले से लेकर अब तक के सफर को याद किया और अनुभव भी साझा किए। अनिल शर्मा ने बताया कि जब इसकी कहानी लेकर सनी देओल के पास गए और उन्हें सुनाई, तो मैंने देख कि सनी की आंखों के पोर भीग चुके थे। बस वहीं से ‘गदर 2’ की कहानी शुरू हो गई। शर्मा ने बताया कि अमीषा पटेल (सकीना) को एक 25 साल के बेटे की मां दिखाने के लिए लुक्स पर काफी काम करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि फिल्म 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जा रही है। मनीष वाधवा और रोहित चौधरी इस बार नेगेटिव रोल में नजर आने वाले है।
बेटे को लाने पाकिस्तान जाएंगे सनी
‘गदर’ (Gadar) में दोनों देशों के बीच बंटवारे और फिर अपनी सकीना (अमीषा पटेल) को लाने पाकिस्तान जाते तारा सिंह (सनी देओल) इस बार बेटे जीते को बचाने और वापस लाने पाकिस्तान जाते नजर आएंगे। इस बार बाप और बेटे की कहानी ‘गदर 2’ में देखने को मिलेगी। जीते का किरदार अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ही निभा रहे हैं, जिन्होंने 22 साल पहले जीते का किरदार निभाया था।
20-20 घंटे हुए लुक्स टेस्ट, तब निकली सकीना
अमीषा पटेल ने भी ट्रेलर लांच के मौके खुलकर इस फिल्म के बारे में बात की। अमीषा ने कहा कि जब ‘गदर’ करने का तय किया था, तो कई सवाल उठे थे कि एक बच्चे की मां के किरदार को कैसे कर लोगी, लेकिन मैंने इस स्वीकारा और मेरे किरदार को सराहना मिली। जब ‘गदर 2’ की बात आई, तो फिर मुझसे वही सवाल किए गए कि एक जवान बेटे की मां का किरदार कैसे करोगी, लेकिन हमेशा कुछ नया करने की चाह रखने वाली मैंने इस भी स्वीकार किया। कहानी सुनने और सब फाइनल होने के बाद लंबे समय तक हर दिन 20-20 घंटे केवल लुक्स पर ही काम किया और आखिरकार सकीना वापस आ गई।
सनी देओल की इच्छा कि देश के लिए जोश भरे ये फिल्म
सनी देओल बताया कि ‘गदर’ (Gadar) केवल एक फिल्म थी, जिसे लोगों ने गदर बनाकर आसमान पर उठा दिया। अब मुझे ‘गदर 2’ को लेकर भी यकीन है कि फिल्म सभी को पसंद आएगी और दिल को छुएगी। सनी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि ये फिल्म भी देश के लिए आपमें जोश भर दें और अपनों के लिए प्यार बढ़ा दें।
आज रिलीज हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’
आज रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में एक साथ कई बड़े चेहरे नजर आ रहे है। पिछले सप्ताह के सिनेमाघरों के सूनेपन को ये फिल्म खत्म कर सकती है। इस जोड़ी और दोनों स्टार के फैंस को इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार था, जो आज खत्म हो गया है, तो दूसरी ओर ‘ओएमजी 2’ को सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी इसका विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कट लगने और सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी उज्जैन के पुजारियों ने मांग की है कि महाकाल परिसर में फिल्माए गए सीन भी इस फिल्म से हटाए जाएं। वरना वे इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और एफआईआर भी दर्ज करवाएंगे। डेढ़ हफ्ते में ही दूसरी बार पुजारियों का ये विरोध सामने आया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved