• img-fluid

    रात में सोने से पहले शीशा देखने की आदत उड़ा सकती है आपकी नींद, तुरंत इन नियमों का करें पालन

  • July 27, 2023

    डेस्क। हमारे धर्म शास्त्रों और पुराणों में पूजा-पाठ और दिनचर्या से जुड़े कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना हर व्यक्ति के लिए जरूरी माना जाता है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक के लिए शास्त्रों में कुछ विशेष नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से न सिर्फ हमारे जीवन में खुशियां आती हैं, बल्कि हमें पूजा-पाठ का उचित फल भी मिलता है। ऐसे ही शीशा देखने को लेकर भी कई जरूरी बातें बताई गई हैं। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपकी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

    सोने से ठीक पहले अपने आप को शीशे में देखने का क्या होता है असर?
    ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला के अनुसार रात को सोने से पहले शीशा नहीं देखना चाहिए। वास्तु की दृष्टि से भी यह अच्छा नहीं माना जाता है। मान्यता है कि रात को सोने से पहले शीशा देखकर सोने से बुरे सपने आते हैं। अगर आपके शयनकक्ष में शीशा है तो भी रात को सोने से पहले उसे ढक दें ताकि सोते समय परिवार के किसी भी सदस्य की परछाई उसमें न दिखे। ऐसी भी मान्यता है कि रात के समय शीशा देखने से चेहरे पर परछाई भी पड़ने लगती है।


    सुबह उठकर भी न देखें शीशा
    वहीं यह भी कहा जाता है कि सुबह उठते ही दर्पण में अपना चेहरा नहीं देखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जागने के बाद आपके चेहरे पर आलस होता है और आप नकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित होते हैं। इसलिए शीशे में चेहरा देखने से यह नकारात्मक ऊर्जा और भी बढ़ जाती है और आपका पूरा दिन अच्छा नहीं बीतता।

    इन बातो का भी रखें खास ध्यान

    1. बेड के ठीक सामने आइना या शीशा कभी नहीं लगाना चाहिए। इससे पति-पत्नी के संबंधों में भी खटास आ जाती है।
    2. अचानक जब कोई आइना टूटा जाता है तो इसका मतलब है कि घर पर आई कोई बड़ी मुसीबत टल गई है, इसलिए इसे बिना देर किए घर से बाहर फेंक दें।
    3. वास्तु के अनुसार, घर की उत्तर या पूर्व दिशा में शीशा लगाना चाहिए। वहीं घर की दक्षिण और पश्चिम दिशा में शीशा लगा है तो इसे तुरंत हटा दें।
    4. वहीं टूटे हुए शीशे में कभी चेहरा नहीं देखना चाहिए, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।

    Share:

    मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्यसभा में बोलने से रोकने के लिए पार्टी सांसदों को उकसाया पीयूष गोयल ने - जयराम रमेश

    Thu Jul 27 , 2023
    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) को राज्यसभा में (In Rajya Sabha) बोलने से रोकने के लिए (To prevent for Speaking) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने पार्टी सांसदों को उकसाया (Instigated Party MPs) । जयराम रमेश ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राज्यसभा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved