टोल खत्म तो मरम्मत के वांदे….
15 करोड़ की राशि तय पर ठेकेदार नहीं
इंदौर। इंदौर-उज्जैन फोर लेन रोड (Indore-Ujjain Four Lane Road) के खराब हिस्सों की मरम्मत मानसून सीजन के बाद शुरू होगी। इसके लिए मप्र रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लि. (MP Road Development Corporation Ltd.) (एमपीआरडीसी) ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इस काम पर 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च होने का अनुमान है। जो ठेकेदार एजेंसी रिपेयरिंग का ठेका लेगी, उसे छह महीने के भीतर सडक़ के खराब हिस्सों को ठीक करना होगा।
एमपीआरडीसी ने इंदौर-उज्जैन समेत प्रदेशभर के 14 स्टेट हाईवे की मरम्मत के लिए ठेकेदार कंपनियों से ऑफर मांगे हैं। इच्छुक एजेंसियां इन कार्यों के लिए 28 अगस्त तक टेंडर भर सकेंगी। इसके बाद सितंबर तक उनकी मंजूरी प्रक्रिया की जाएगी। अक्टूबर तक मानसून सीजन भी बीत जाएगा और तब सडक़ों की मरम्मत का काम शुरू किया जा सकेगा। इंदौर-उज्जैन स्टेट हाईवे के विभिन्न हिस्सों में डामर की नई परत चढ़ाकर खुरदरी और गड्ढेदार सडक़ को समतल किया जाना है। इनमें मुख्य मार्ग और सर्विस रोड, दोनों तरह के हिस्से शामिल हैं। काम की लागत 15.28 करोड़ रुपए आंकी गई है। एमपीआरडीसी ने उज्जैन-मक्सी मार्ग की मरम्मत के टेंडर भी बुलाए हैं, जिस पर 11.76 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
अब एमपीआरडीसी ही कर रहा रखरखाव
पहले इस रोड के रखरखाव और मरम्मत का ठेका निजी एजेंसी के पास था, लेकिन संतोषजनक कार्य नहीं करने के कारण एमपीआरडीसी ने कुछ साल पहले तमाम व्यवस्थाएं अपने हाथ में ले ली थीं। अब विभाग ही इस स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स वसूली कर रहा है और वही सडक़ का रखरखाव भी करवा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved