• img-fluid

    भाषण का मौका छीने जाने की शिकायत पर PMO का गहलोत को जवाब

  • July 27, 2023

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के सीकर दौरे से पहले ट्विटर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) और प्रधानमंत्री कार्यालय के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हुआ। गहलोत ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में तीन मिनट के भाषण का मौका छीन लिए जाने की शिकायत की। उन्होंने ट्विटर पर ही पीएम का स्वागत करते हुए अपनी छह मांगें भी रखीं। हालांकि, कुछ देर बाद ही पीएमओ की ओर से गहलोत को बताया गया कि उनके दफ्तर की ओर से ही कहा गया कि वह उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। पीएमओ ने गहलोत की शिकायत का जवाब देते हुए कहा, ‘प्रोटोकॉल के तहत आपको आमंत्रित किया गया था और भाषण का स्लॉट भी था। लेकिन आपके दफ्तर की ओर से कहा गया कि आप आ नहीं पाएंगे।’ पीएमओ यह भी कहा कि पीएम मोदी के पहले के कार्यक्रमों में भी उन्हें हमेशा बुलाया जाता रहा है और वह आते भी हैं।


    पीएमओ ने यह भी कहा कि हाल ही में लगी चोट की वजह से यदि आने में दिक्कत ना हो तो वह आ सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘आज के कार्यक्रम में भी आपका स्वागत है। आपका नाम विकास कार्यों की पट्टिका में भी है। हाल ही में लगी चोट की वजह से यदि आपको आने में दिक्कत ना हो तो आपकी मौजूदगी अहम होगी।’

    क्या थी गहलोत की शिकायत

    इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से ट्विटर पर शिकायत की कि पीएमओ ने उनसे भाषण का मौका छीन लिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं।’ गहलोत ने यह भी कहा कि जिन12 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास वह करने वाले हैं उसमें राजस्थान सरकार भी योगदान है। गहलोत ने ट्वीट के माध्यम से पीएम के सामने अपनी छह मांगें भी रखीं।

    Share:

    भोपाल से दिल्ली आने वाली वंदे भारत पर पथराव, ट्रेन के शीशे टूटे

    Thu Jul 27 , 2023
    नई दिल्ली। भोपाल से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Bhopal to Nizamuddin Railway Station) के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन पर यूपी में पथराव हुआ है. आगरा रेल मंडल में बुधवार को हुई इस पत्थरबाजी में ट्रेन के कोच के कई शीशे टूट गए. इस घटना से कोच में बैठे यात्री सहम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved