img-fluid

बीपीसीएल को पहली तिमाही में 10,664 करोड़ रुपये का मुनाफा

July 27, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) (Bharat Petroleum Corporation Limited – BPCL) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। पहली तिमाही में बीपीसीएल को 10,664 करोड़ रुपये का मुनाफा (Rs 10,664 crore profit) हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 6,147.94 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।


बीपीसीएल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की खुदरा बिक्री कीमतों में कटौती न होने से उसे अपना मार्जिन सुधारने में मदद मिली है। हालांकि, बीपीसीएल को जून तिमाही में परिचालन आय सात फीसदी गिरकर 1.28 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है। कंपनी को कच्चे तेल के शोधन पर 12.64 डॉलर प्रति बैरल की कमाई हुई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका रिफाइनिंग मार्जिन 27.51 डॉलर प्रति बैरल रहा था।

कंपनी ने बताया कि कर-पूर्व आय वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष में 41.8 फीसदी उछलकर 15,809.7 करोड़ रुपये हो गई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सार्वजनिक तेल कंपनी को हुआ 10,664 करोड़ रुपये का लाभ पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में हुई आमदनी 2,892.34 करोड़ रुपये के कुल मुनाफा से कई गुना ज्यादा है। पेट्रोल पर पेट्रोलियम कंपनियां अक्टूबर-दिसंबर, 2022 की तिमाही से ही मुनाफा कमा रही है।

Share:

ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी टैक्स पर 2 अगस्त को फैसला करेगी जीएसटी परिषद

Thu Jul 27 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद (Goods and Services Tax (GST) Council) की अगली बैठक दो अगस्त को होगी। जीएसटी परिषद बैठक में ऑनलाइन गेमिंग (online gaming), कसीनो (casino) और घुड़दौड़ (horse racing) पर 28 फीसदी जीएसटी टैक्स (28% GST tax) लगाने के तौर-तरीकों के बारे में निर्णय करेगी। यह बैठक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved