भोपाल। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भोपाल पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एयरपोर्ट पर गृहमंत्री का स्वागत किया। गृहमंत्री भाजपा मुख्यालय में कोर ग्रुप के साथ बैठक (Meeting with Core Group at BJP Headquarters) करेंगे। इससे पहले शाह 11 जुलाई को भोपाल में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक ले चुके है। उस बैठक में रूठों को मनाने, चुनाव संबंधी समितियों के गठन और प्रचार के लिए राजनीति मुद्दों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए थे।
केंद्रीय गृहमंत्री के साथ बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता भोपाल पहले ही पहुंच चुके है। आज की बैठक में शाह पिछली बैठक का रिव्यू करेंगे। साथ ही चुनावी रणनीति को लेकर नए टिप्स भी दे सकते है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक में पार्टी के पक्ष में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, मुद्दे, नारे सहित आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। साथ ही पिछली बैठक में जो विषय निर्धारित किए गए थे, उनके क्रियान्वयन की जानकारी भी ली जाएगी। बैठक रात 11:30 बजे तक चलनी है, लेकिन जिस तरह से तैयारियां की जा रही हैं, उसके आधार पर कहा जा रहा है कि यह बैठक देर रात तक चल सकती है। क्योंकि गृह मंत्री शाह रात भोपाल में ही रुकेंगे और गुरुवार सुबह दस बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved