• img-fluid

    वंदे भारत में गजब है सुरक्षा इंतजाम, आग लगने पर भी यात्री सुरक्षित, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया जवाब

  • July 26, 2023

    नई दिल्ली: भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के बैटरी बॉक्स में आग लगने के हफ्ते भर बाद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने इस श्रेणी की अत्याधुनिक रेलगाड़ियों में यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को रविवार को खारिज किया. लाहोटी ने कहा कि तेज रफ्तार वाली इन रेलगाड़ियों में अग्नि सुरक्षा के ‘बहुत अच्छे’ इंतजाम हैं जिनके बूते भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग को वक्त रहते बुझा लिया गया था. अधिकारियों के मुताबिक 17 जुलाई की इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ था.

    लाहोटी ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंताएं नहीं हैं. इस रेलगाड़ियों में आग से बचाव के बहुत अच्छे इंतजाम हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों के दौरान इन परियोजनाओं से जुड़ी कई रुकावटें दूर हुई हैं और इनके काम काज में अच्छी प्रगति हुई है.


    उन्होंने कहा कि भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में 17 जुलाई को लगी आग केवल बैटरी बॉक्स तक सीमित रही थी. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बचाव के अच्छे इंतजाम के चलते इस आग को फैलने से पहले ही बुझा लिया गया था. इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में महंगे किराये के कारण यात्रियों के टोटे के बारे में पूछे जाने पर लाहोटी ने कहा कि हम समीक्षा कर रहे हैं कि इंदौर भोपाल वंदे भारत ट्रेन में कम सीटें क्यों भर पा रही हैं. हम इस स्थिति का उचित समाधान निकालेंगे.

    उन्होंने कहा कि देश भर के गंतव्यों के लिए वंदे भारत ट्रेनों की किराया दर एक समान है और कुल मिलाकर इन ट्रेनों की 95 प्रतिशत से ज्यादा सीटें भरी रहती हैं. लाहोटी, इंदौर और इसके आस पास चल रहीं रेल परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित विभागीय बैठक में शामिल होने आए थे. रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने महू खंडवा रेल मार्ग को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में बदलने, इंदौर दाहोद रेल परियोजना और अन्य अहम परियोजनाओं की समीक्षा की.

    Share:

    सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, मोदी सरकार ला रही है 8वां वेतन

    Wed Jul 26 , 2023
    नई दिल्‍ली(New Dehli)।  आमतौर पर 10 साल में एक वेतन (Salary) आयोग (commission )आता रहा है, लेकिन मोदी (Modi) सरकार (government) इस परंपरा (legacy) को बदलने पर विचार (Idea) कर रही है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में वेतन आयोग को लेकर पूछे सवाल के जवाब में जानकारी दी है। सरकारी कर्मचारियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved