वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के कुत्ते ‘कमांडर’ (dog ‘commander’) ने अक्टूबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों (secret service officers) को 10 बार काटा है। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, कुत्ते के काटने पर एक अधिकारी को तो अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। ‘ज्यूडिशियल वॉच’ नामक निगरानी समूह (‘Judicial Watch’ monitoring group) ने मंगलवार को सीक्रेट सर्विस रिकॉर्ड के लगभग 200 पेज जारी किए। ये रिकॉर्ड सूचना की स्वतंत्रता अधिनियम के तहत दायर मुकदमे के जरिए हासिल किए गए हैं।
व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस मंगलवार को स्थिति को कमतर करार देते नजर आए। प्रथम महिला जिल बाइडेन (First Lady Jill Biden) की सूचना निदेशक एलिजाबेथ अलेक्जेंडर (Elizabeth Alexander) ने एक ई-मेल में इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस परिसर परिवार के पालतू जानवरों के लिए एक अलग तरह का और अक्सर तनावपूर्ण माहौल वाला स्थान है। बाइडेन परिवार इस स्थिति को सभी के लिए बेहतर बनाने के तरीकों पर काम कर रहा है।
‘कमांडर’ को दोस्तों के पास भेजा गया
सीक्रेट सर्विस के मुख्य प्रवक्ता एंथोनी गुग्लिल्मी ने एक अलग ई-मेल में कहा, ‘हम अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई को बेहद गंभीरता से लेते हैं।’ बाइडेन को दिसंबर 2021 में अपने भाई जेम्स से उपहार के रूप में कुत्ता ‘कमांडर’ मिला था और यह जर्मन शेफर्ड नस्ल का है। राष्ट्रपति के पास जर्मन शेफर्ड नस्ल का एक और कुत्ता था जिसका नाम ‘मेजर’ था। व्हाइट हाउस के अधिकारियों और सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों को काटने की घटनाओं के बाद उसे डेलवेयर में दोस्तों के पास रहने के लिए भेज दिया गया है।
दूसरी ओर, राष्ट्रपति बाइडेन ने शिकागो के अश्वेत किशोर एमेट टिल और उसकी मां मैमी टिल-मोबली की याद में तीन जगह पर राष्ट्रीय स्मारक स्थापित करने का फैसला किया है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि एमेट पर 1955 में मिसिसिपी में एक श्वेत महिला को देखकर सीटी बजाने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उसे अगवा कर प्रताड़ित किया गया था और उसकी हत्या कर दी गई थी। अधिकारी ने बताया कि बाइडेन इलिनॉइस और मिसिसिपी में तीन जगहों पर एमेट टिल और मैमी टिल-मोबली की याद में राष्ट्रीय स्मारक बनाने संबंधी उद्घोषणा पर दस्तखत करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved