img-fluid

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को निकली बोल बम कावड़ कलश यात्रा ने रचा इतिहास

July 29, 2023

  • छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हुए यात्रा में शामिल-मुस्लिम समाज ने किया सांप्रदायिक सौहार्द्र का उदाहरण पेश-कावड़ यात्रा का किया स्वागत

महिदपुर रोड। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को नगर में प्रताप फ्रेंड्स क्लब द्वारा निकाली गई कलश कावड़ यात्रा ने 8 वर्ष में इतिहास रच दिया। नगर के रेल्वे स्टेशन पर प्रताप फ्रेंड्स क्लब के संयोजक प्रताप सिंह गुर ने परिजनों तथा अपने सहयोगियों की उपस्थिति में भगवान त्रिभुवन नाथ महादेव का अभिषेक तथा पूजा अर्चना की। तत्पश्चात रेल्वे स्टेशन परिसर से निकली कावड़ यात्रा का नगर के पोरवाल, जैन, राजपूत, ब्राह्मण, माहेश्वरी, पंजाबी, मीणा, राठौर, चौधरी, विश्वकर्मा समाज सहित अन्य समाजजनों के अलावा विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों पूरे रास्ते गोगापुर तक स्वागत किया।



नगर वासियों ने श्रद्धा अनुसार शीतल पेयजल तथा अन्य जलपान फलाहार केले आदि की व्यवस्था कावड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिये उपलब्ध कराई। गोगापुर में ग्रामीण जनों ने पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रा का स्वागत किया, वहीं रुखेड़ी में दो जगह यात्रा में शामिल सभी कावड़ यात्रियों का फलाहारी नाश्ता तथा जल पान करवा कर स्वागत किया। नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित बड़ी जामा मस्जिद के सामने मुस्लिम समाजजनों ने समाज के सदर की अगुवाई में कावड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कावड़ यात्रा में क्षत्रिय समाज के नागूसिंह पंवार ध्वज लेकर परंपरागत रूप से इस बार भी शामिल हुए। यात्रा में आकर्षक शिवलिंग का निर्माण कर उसमें जरा देश पर मंदिर तक ले जाया गया। जरा देश और मंदिर पर पहुँचकर सभी ने जरा देश और महादेव का स्वागत तथा पूजा अर्चना कर जल अर्पित किया।

Share:

साढ़े 3 हजार लोगों पर एक सफाईकर्मी..उज्जैन में कुल 2700

Sat Jul 29 , 2023
स्वच्छता मिशन में सफाई मित्रों की विशेष भूमिका-सभी सफाईकर्मियों का बीमा, पीपी किट, दस्ताने, मास्क भी दिये उज्जैन। स्वच्छता मिशन के तहत आगामी दिनों में उज्जैन को नम्बर वन लाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी उपकरण दिए गए हैं। नगर में 9 लाख की आबादी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved