नई दिल्ली (New Delhi) । अगस्त (August) में रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस, तेंडोंग लो रम फात, पारसी नव वर्ष, श्रीमंत शंकरदेव की तिथि, पहला ओणम, थिरुवोनम और कई त्योहार (Festivals) और विशेष दिवस (Special Days) पड़ रहे हैं। ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है कि बैंक कब-कब बंद (Bank Holiday ) रहेंगे? रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियों को जोड़कर अगस्त में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 14 दिन बंद रहेंगे, लेकिन पूरे देश में इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं सभी दिन उपलब्ध रहेंगी।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, अगस्त 2023 में भारत में बैंक का कार्यकाल 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे। अगस्त महीने की पहली छुट्टी 6 अगस्त को है। बैंक इस दिन बंद रहेंगे, क्योंकि उस दिन महीने का पहला रविवार है।
8 अगस्त को तेंदोंग लो रम फात (तेंदोंग लो रम फात के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)।
12 अगस्त के दिन महीने का दूसरा शनिवार है, इस कारण बैंक बंद रहेंगे।
13 अगस्त को महीने का दूसरा रविवार। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस है, अत: सभी सरकारी और गैर-सरकारी बैंक बंद रहेंगे।
16 अगस्त पारसी नव वर्ष (बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे)।
18 अगस्त श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के कारण गुवाहटी में बैंक बंद रहेंगे)।
20 अगस्त तीसरा रविवार है।
26 अगस्त महीने का चौथा शनिवार है।
27 अगस्त महीने का चौथा रविवार है।
28 अगस्त पहला ओणम (पहला ओणम मनाने के लिए कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे)।
29 अगस्त थिरुवोनम (थिरुवोनम मनाने के लिए कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
30 अगस्त को रक्षाबंधन और 31 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लबसोल के कारण गंगटोक, देहरादून, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे)।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved