भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा (BJP) ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है। केंद्रीय नेता लगातार प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है। अब 26 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री (Union Home Minister) भोपाल आएंगे और चुनावी तैयारी को साढ़े तीन घंटे बड़ी बैठक करेंगे। शाह नई दिल्ली से 26 जुलाई को शाम 7.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट (Bhopal Airport) पहुंचेंगे। रात 8 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय (BJP State Office) में आयोजित बैठक में शामिल होंगे।
शाह रात 11.35 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय से होटल ताज पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन 27 जुलाई को सुबह 10.30 बजे होटल ताल से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर नई दिल्ली जाएंगे। पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार शाह की 26 जुलाई को देररात तक भाजपा मुख्यालय में बैठक करेंगे। इसमें चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप दिा जाएगा। शाह हारी सीटों को लेकर विशेष रणनीति बनाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved