• img-fluid

    महंगे टमाटर को खरीदने वाले उपभोक्ताओं का टोटा

  • July 23, 2023

    70 टन रोजाना इंदौर में खपत होती थी, अब 20 टन का भी उठाव नहीं

    इन्दौर। डेढ़ महीने से टमाटर (Tomato) के दामों ने जो तेजी पकड़ी है, वह कम होने का नाम ही नहीं ले रही। महंगाई से परेशान आम उपभोक्ता (Customer) ने अब टमाटर से अपना मोह कम कर दिया है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंदौर मंडी (Indore Mandi) में सात गाड़ी रोजाना टमाटर की खपत होती थी, अब 2 गाड़ी टमाटर का भी उठाव नहीं है।


    लगातार बारिश टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचाया है, जिसके कारण फसल की पैदावर भी प्रभावित हो रही है। इंदौर की मंडी में महाराष्ट्र के नारायणगांव को नासिक के पास से टमाटर की आवक अभी बनी हुई है। रविवार को मात्र दो गाड़ी टमाटर इंदौर पहुंचा। बेस्ट क्वालिटी का टमाटर 105 से 110 रुपए किलो और सेकंड क्वालिटी का 80 से 95 रुपए किलो आज के थोक में भाव रहे। व्यापारियों का कहना है कि महंगे दामों के कारण ग्राहकी अब रुकी हुई है। उपभोक्ता भी अब टमाटर की पूछ परख नहीं कर रहा। उधर महाराष्ट्र के नारायणगांव में बड़े शहरों में नेफेड के द्वारा बेचे जा रहे टमाटर की खरीदी भी सीधे अधिकारी वहीं से कर रहे हैं। इसलिए उत्पादक क्षेत्रों में भी टमाटर महंगा हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि 100 से 120 रुपए किलो की खरीदी महाराष्ट्र से हो रही है। इसके बाद इंदौर आने का भाड़ा और महंगा पड़ रहा है। लगातार बारिश ने फसल के उत्पादन को भी प्रभावित किया है।

    नई फसल 15 से 20 दिन

    टमाटर की नई फसल महाराष्ट्र के पीपल गांव, लाखन गांव एवं लोकल में निमाड़ क्षेत्र से होती हैं, यहां फसल को आने में दो सप्ताह से ज्यादा का समय लग सकता है बारिश अगर लगातार जारी रही तो फसल खराब होने का डर अब किसानों को सता रहा है। मौसम साफ रहता है तो 15 से 20 दिनों में नई फसल की आवक शुरू हो जाएंगी और टमाटर के दाम कम होने के आसार बनेंगे

    Share:

    ढाई साल में बनेगी पातालपानी-बलवाड़ा बड़ी लाइन की सबसे लंबी सुरंग

    Sun Jul 23 , 2023
    4.1 किलोमीटर लंबी सुरंग समेत अन्य कार्यों के लिए 450 करोड़ रुपए का पहला टेंडर जारी इंदौर, अमित जलधारी। महू-सनावद गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट के तहत पातालपानी-मुख्तियारा बलवाड़ा के बीच सबसे लंबी सुरंग बनाने के लिए पश्चिम रेलवे ने कंपनियों से ऑफर मांग लिए हैं। जिस हिस्से में यह सुरंग बनना है, वह घाट सेक्शन का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved