इन्दौर (Indore)। कल से जारी बारिश के चलते शहर में अब समस्याएं सामने आ लगी हैं। कई जगह जलजमाव के साथ-साथ पुलियाएं धंसने के मामले भी सामने आ रहे हैं। कल रात गड््ढों के लिए कुख्यात बीआरटीेस पर इंडस्ट्री हाउस के सामने दोपहिया वाहन चालक गड््ढे में जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर खून से सनी सडक़ों के हिस्से थे तो वाहन चालक का चश्मा और अन्य सामान भी वहीं पड़ा था।
कल बारिश का पानी कई गली-मोहल्लों में न केवल भरा गया था, बल्कि चौराहे भी तालाब में तब्दील हो गए थे। नगर निगम कंट्रोल रूम पर कई स्थानों से जलजमाव की शिकायतें बड़े पैमाने पर आने लगीं। निगम की टीमें भी पानी निकासी के लिए बीआरटीएस से लेकर खजराना, कलेक्टोरेट, गंगवाल बस स्टैंड, चंद्रभागा, जूनी इन्दौर सहित कई स्थानों पर पहुंची थीं, लेकिन कई घंटे तक मशक्कत ही चलती रही। रात 11 बजे के लगभग तुलसीनगर की पुलिया धंसने के कारण कुछ राहगीर उसमें फंस गए थे। रहवासियों ने उन्हें जैसे-तैसे निकाला और पूरी पुलिया के हिस्सों के बैरिकेड्स लगाकर बंद किया गया।
सूचना के बावजूद झोनल अधिकारी ब्रजमोहन भगोरिया कई घंटों के बाद पहुंचे। अब आज निगम के अफसर वहां जाकर स्थिति देखेंगे और पुलिया के लिए अस्थायी कार्य किए जाएंगे, क्योंकि बारिश के दौरान वहां फिर से पुलिया का निर्माण हो पाना संभव नहीं है। कल रात को ही बीआरटीएस इंडस्ट्री हाउस के सामने बड़े-बड़े गड््ढों के कारण वहां से गुजर रहा दोपहिया वाहन चालक गड््ढे में जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया। मौके पर बाद में पुलिस भी पहुंच गई थी और वहां घायल का चश्मा और कुछ अन्य सामान भी पड़ा था। बीआरटीएस पर एलआईजी से लेकर विजयनगर और अन्य हिस्सों में जगह-जगह बड़े-बड़े गड््ढों के कारण तेज गति से आ रहे वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। शिकायतों के बावजूद निगम की टीमें वहां सुधार कार्य नहीं कर रही हैं।
रसोमा चौराहे पर चेंबर ढहा आसपास लगाए गमले
कल शाम को रसोमा चौराहे पर तेज पानी के बाद वहां जमा हुए जलजमाव के चलते वर्षों पुराना चेंबर ढह गया और कुछ वाहन चालक उसमें गिरते- गिरते बचे तो बाद में रहवासियों ने निगम अफसरों को फोन लगाकर इसकी सूचना दी। रहवासियों ने वहां निगम द्वारा आसपास के हिस्सों में सजावट के लिए रखे गये गमले उठाकर ढहे चेंबर के आसपास रख दिए, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved