• img-fluid

    न्‍यूयॉर्क का ऐतिहासिक ब्रुकलिन ब्रिज हादसे का शिकार, क्रेन ने मारी जोरदार टक्‍कर

  • July 23, 2023

    नई दिल्‍ली: न्‍यूयॉर्क शहर के ऐतिहासिक ब्रुकलिन ब्रिज से नांव पर लदी एक क्रेन टकरा गई. सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 जुलाई को सामने आई इस घटना के दौरान के दौरान प्रतिष्ठित ब्रिज की संरचना का एक स्टील बीम टूट गया. सोशल मीडियो पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि नाव पुल के नीचे से गुजरती है तो एक क्रेन को उठाया जाता है. कुछ ही सेकंड में यह ट्रैक सिस्टम में फंसता हुआ नजर आता है.


    ब्रुकलिन ब्रिज का निर्माण 19वीं सदी में जॉन ए. रोबलिंग नामक इंजीनियर द्वारा किया गया था इसका निर्माण 1869 में शुरू हुआ, जो 1883 में पूरा हुआ. यह ब्रिज मैनहट्टन और ब्रुकलिन को जोड़ता है. ऐतिहासिक ब्रुकलिन ब्रिज अपनी पत्थर की वास्‍तुकला के लिए प्रसिद्ध है. इसपर यातायात के लिए छह लेन हैं. यहां पैदल यात्री और साइक के लिए एक साझा मार्ग भी है. न्‍यूयॉर्क प्रशासन की वेबसाइट के मुताबिक, साल 2018 तक ब्रुकलिन ब्रिज पर प्रतिदिन लगभग 1,16,000 वाहन, 30,000 पैदल यात्री और 3,000 साइकिल चालक आते थे.

    न्‍यूयॉर्क प्रशासन का कहना है कि इस हादसे के बाद बीम में दरार या गड्ढा होने के बावजूद पुल को कोई संरचनात्मक नुकसान नहीं हुआ है. दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. कोस्ट गार्ड ऑपरेशंस यूनिट के एक अधिकारी ने कहा, ‘ क्रेन बजरा पुल के नीचे से गुजर रही थी. क्रेन ने रखरखाव के लिए पुल के नीचे एक ट्रैक सिस्टम को टक्कर मार दी.”

    Share:

    मणिपुर घटना को लेकर झारखंड में कांग्रेस विधायक का विवादित बयान

    Sun Jul 23 , 2023
    रांची (Ranchi)। मणिपुर में महिलाओं से हुई बदसलूकी (Women abused in Manipur) और रेप की घटना आजकल चर्चा में है। मणिपुर से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में भी इस घटना की चौतरफा निंदा हो रही है। इन सबके बीच झारखंड के कांग्रेस विधायक (Congress MLA of Jharkhand) ने विवादित बयान दे दिया है। बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved