• img-fluid

    सचिन से जुड़ने के बाद सीमा हैदर ने की दोस्ती, प्यार और शादी, लेकिन IB के नए इनपुट के बाद अलर्ट

    July 23, 2023

    ग्रेटर नोएडा। पबजी पार्टनर के प्यार की खातिर भारत में आने का दावा करने वाली सीमा हैदर की आईबी के इनपुट के बाद संबंधित एजेंसियां जांच कर रही हैं। खास बात यह है कि सीमा हैदर के खुलासे से पहले प्रदेश के अभिसूचना विभाग ने भारतीय नाम वाली 14 महिलाओं के जासूसी में लिप्त होने का अलर्ट जारी किया था।

    छद्म नाम वेश की ये महिलाएं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) विंग के इशारे पर सोशल मीडिया पर भारतीयों से जुड़कर जासूसी व ब्लैकमेलिंग लिप्त बताई जा रही हैं। इसे देखते हुए पुलिस भी खासी अलर्ट है। हालांकि अभी तक सीमा हैदर के संबंध में एजेंसियों को जासूसी का कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

    लेकिन आईबी जारी किए गए अलर्ट को लेकर भी एजेंसियां गहनता से जांच कर रही हैं। 26 जून को प्रदेश के अभिसूचना मुख्यालय ने अलर्ट जारी कर पुलिस व संबंधित एजेंसियों को अवगत कराया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि आईएसआई की नई विंग से जुड़ी 14 महिलाएं सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और लिंक्डइन) के माध्यम से भारतीय अधिकारियों को अपने जाल में फंसा सकती हैं।


    उस दौरान कुछ सोशल मीडिया के यूआरएल, नाम आदि भी रिपोर्ट के साथ पुलिस मुख्यालयों को उपलब्ध कराए गए थे। इनकी फ्रेंड लिस्ट में कई सेना और अर्धसैनिक बल से जुड़े जवान और अधिकारी शामिल थे। इनके अलावा महिलाएं वैज्ञानिकों समेत अन्य अधिकारियों से जुड़ने का प्रयास कर रहीं थीं। जारी अलर्ट में आशंका जताई गई थी कि महिलाएं छद्म वेश में भारत में आ सकती हैं। हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग के जरिये सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकती हैं।

    हालांकि सीमा हैदर ने सचिन से जुड़ने के बाद दोस्ती, प्यार व शादी की है। सचिन किसी विभाग आदि से जुड़ा नहीं होकर एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है। लेकिन सीमा ने सचिन से जुड़ने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट कर दिया। वहीं, उसके नाम से बने फेसबुक अकाउंट से लाखों लोग जुड़े चुके हैं। इनमें भी दिल्ली-एनसीआर के युवाओं के अलावा सेना से जुड़े लोग भी शामिल हैं। हालांकि सीमा इन फेसबुक अकाउंट को फेक बता चुकी है।

    सरहद पार की कहानी को पुख्ता करते हैं ये तथ्य

    • पाकिस्तान में विवाहित महिला को दूसरी शादी की आजादी नहीं।
    • सीमा के पूर्व पति के तीन साल से सऊदी में रहने के कारण।
    • सीमा की बताई कहानी के कई तथ्य नेपाल-पाकिस्तान में भी सही निकले।
    • भारत आने के बाद बलोच डाकुओं का डर नहीं होना।
    • सचिन के चार बच्चों संग सीमा को अपनाना।

    सीमा की कहानी पर संदेह पैदा करने वाले तथ्य

    • पाकिस्तान का सिमकार्ड व मोबाइल सुरक्षित नहीं मिलना।
    • सीमा का पांचवीं पास होने के बावजूद प्रशिक्षितों की तरह व्यवहार।
    • छह पासपोर्ट और तीन आधार कार्ड बरामद होना।
    • हर माह रुपये देने के बावजूद, सीमा का पूर्व पति को तलाक का दावा।
    • नेपाल के होटल और ट्रैवल एजेंसी संचालक के दावे को झूठा बताना।

    Share:

    तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, बीआरएस नेता थौर्या नायक और बेटे की हादसे में मौत

    Sun Jul 23 , 2023
    हैदराबाद (Hyderabad) । तेलंगाना (Telangana) में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता और उनके बेटे की सड़क हादसे (road accident) में मौत की खबर है। घटना शनिवार की है। बीआरएस नेता थौर्या नायक (BRS leader Thorya Nayak) और उनका बेटा (Son) नरसिंगी से चेगुंटा जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved