येओसु (Yeosu)। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी (Indian men’s doubles pair) ने शनिवार को कोरिया ओपन 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Korea Open 2023 Badminton Tournament) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने यहां जिन्नम स्टेडियम में सेमीफाइनल में चीन के लियांग वी केंग/वांग चांग को 21-15, 24-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की तीन मुकाबलों में चीनी विश्व नंबर 2 जोड़ी पर पहली जीत थी। लियांग वेइकेंग और वांग चांग ने इस साल की शुरुआत में ऑल इंग्लैंड ओपन और मलेशिया ओपन में भारतीय जोड़ी को शिकस्त दी थी।
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सात्विक और चिराग की जोड़ी पहले ही 2023 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर में स्विस और इंडोनेशिया ओपन खिताब जीत चुकी है।
कोरिया ओपन के फाइनल में, उनका सामना रविवार को इंडोनेशियाई शीर्ष वरीयता प्राप्त फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो और कोरिया गणराज्य के कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे के बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा।
यह बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट में भारतीय जोड़ी की तीसरी उपस्थिति होगी, जिन्होंने 2019 थाईलैंड ओपन और 2022 इंडिया ओपन में पिछले दो प्रदर्शनों में जीत हासिल की थी। यह उनका साल का तीसरा फाइनल भी है।
मैच में कड़ी शुरुआत के बाद, तीसरी वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज और चिराग ने लगातार पांच अंक जीतकर पहले गेम में बढ़त हासिल कर ली और स्कोर 9-8 से 14-8 कर दिया। इसके बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने गति पकड़ते हुए पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में, एक समय 14-9 से पीछे चल रहे लियांग वेइकेंग और वांग चांग ने स्कोर 19-19 से बराबर कर लिया, लेकिन यहां से भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार वापसी की और 24-22 से गेम जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला 40 मिनट तक चला।
बता दें कि कोरिया ओपन के नतीजे पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की क्वालीफाइंग रैंकिंग में गिने जाएंगे। बैडमिंटन के लिए क्वालिफिकेशन विंडो इस साल 1 मई से शुरू हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved