img-fluid

टमाटर लूट मामले में बेंगलुरु में एक दंपति गिरफ्तार किया कर्नाटक पुलिस ने

July 22, 2023


बेंगलुरु । कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने बेंगलुरु में (In Bengaluru) टमाटर लूट मामले में (In Tomato Loot Case) एक दंपति (A Couple) को गिरफ्तार किया (Arrested) और तीन अन्य आरोपियों (Three Other Accused) की तलाश शुरू कर दी है (Started Looking) । पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।


पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार जोड़े की पहचान भास्कर और उसकी पत्नी सिंधुजा के रूप में हुई है। मामले में रॉकी, कुमार और महेश की तलाश जारी है। घटना 8 जुलाई को हुई थी। बदमाशों ने बेंगलुरु में एक किसान को धमकी देकर 2,000 किलोग्राम टमाटर ले जा रहे वाहन को लूट लिया था। यह घटना बेंगलुरु के चिक्कजाला के पास आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई थी। किसान चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर शहर से कोलार बाजार में टमाटर ले जा रहा था।

टमाटरों पर नजर पड़ने के बाद बदमाशों के गिरोह ने गाड़ी का पीछा किया था. उन्होंने वाहन को रोक लिया और बोलेरो मालवाहक वाहन के किसान और चालक के साथ मारपीट की और आरोप लगाया कि उनके वाहन को टक्कर मार दी गई है। उन्होंने उनसे पैसों की मांग की थी और बाद में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। वे किसान के साथ मालवाहक वाहन में सवार हुए थे। बाद में बदमाशों ने किसान को जबरदस्ती गाड़ी से बाहर धकेल दिया था और टमाटर लदी गाड़ी लेकर चले गए।

आरएमसी यार्ड पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए और सुराग जुटाए। आरोपी दंपत्ति वाहन लेकर चेन्नई गए थे और वहां टमाटर बेचे थे। उन्होंने वाहन को पीन्या और बेंगलुरु के पास पार्क किया था और दूसरे वाहन में भाग गए थे, इसमें पंजीकरण नंबर प्लेट नहीं थी। गौरतलब है कि कर्नाटक में टमाटर की कीमतें 120 से 150 रुपये तक पहुंच गई हैं। किसानों को टमाटर की फसल की रखवाली करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

Share:

इंदौर में चार वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत के आरोपी को 20-20 वर्ष का दोहरा सश्रम कारावास

Sat Jul 22 , 2023
इंदौर (Indore): इंदौर में एक चार वर्षीया बच्ची के साथ अश्लील हरकत के आरोपी को दोषी पाते हुए कोर्ट ने 20-20 वर्ष के दोहरे सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो. एक्ट) सुरेखा मिश्रा ने आरोपी प्रकाश, उम्र 47 वर्ष, निवासी द्वारकापुरी को धारा 376 क ख भादवि एवं 5 एम/6 पॉक्सो एक्ट में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved