img-fluid

इंदौर जिले के EVM ट्रेनर RK पांडे के विरुद्ध कांग्रेस की शिकायत पर दिए त्वरित कार्यवाही के आदेश

July 22, 2023

इंदौर: इंदौर जिले में विगत 15 वर्षो से भी अधिक समय से EVM तथा VVPAT की FLC, कंट्रोल यूनिट सहित निर्वाचन से जुड़ी तकनीकी ट्रेनिंग देने वाले अफसर RK पांडे पर लंबे समय से एक पद पर एक ही जिले में जमे रहने तथा उनकी तकनीकी योग्यता पर सवाल उठाते हुए, कांग्रेस मतदाता सूची कार्य इंदौर के प्रभारी दिलीप कौशल ने विगत दिनों भारत निर्वाचन आयोग सहित राज्य निर्वाचन पदाधीकारी को शिकायत भेजी थी. जिसके परीक्षण उपरांत भारत निर्वाचन आयोग ने कौशल की शिकायत NSG पोर्टल पर दर्ज कर त्वरित (तत्काल) कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी को ईमेल के माध्यम से आदेश दिये है.


इस संबंध में कौशल ने बताया कि EVM तथा VVPAT की FLC, कंट्रोल यूनिट सहित ईवीएम से संबंधित चुनावी कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है. जो इंदौर में अयोग्य अफसर से विगत कई वर्षों से कराया जा रहा है आर के पांडे का मूल पद प्राचार्य का है जो वर्तमान में महू तहसील में पदस्थ है, आयोग के निर्देशों अनुसार पांडे को उक्त कार्य अपने मूल कार्य के साथ साथ देखना था परंतु पांडे स्कूल के कार्य के बजाय पूरा समय निर्वाचन का कार्य करते रहे है. भारत निर्वाचन आयोग के आदेश की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ तथा प्रदेश प्रभारी महेंद्र जोशी को दी है.

Share:

फरगाना हक ने रच दिया इतिहास, बन गई बांग्लादेश के लिए शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर

Sat Jul 22 , 2023
नई दिल्ली। फरगाना हक ने 22 जुलाई 2023 (शनिवार) को ढाका में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक बनाने वाली पहली बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गईं। अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए फरगाना पूरे 50 ओवर तक क्रीज पर रहीं और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved