• img-fluid

    कोयले की दलाली करने वाली कंपनी ने लगाया 19 करोड़ का चूना

  • July 22, 2023


    इंदौर (Indore)। कोयले की दलाली में एक बिचौलिए ने इंदौर की एक कंपनी को 19 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। उसने गारंटी के रूप में जो चेक दिए थे उनमें दस्तखत फर्जी निकले। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की है। तुकोगंज पुलिस ने बताया कि वायएन रोड स्थित अग्रवाल कोल कॉर्पोरेशन के कर्ताधताओं की ओर से शिकायत के बाद अजय ट्रेडिंग पीएम पी पटेल नगर मुगलसराय, चंदौसी (यूपी) के अजय जैन के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।


    बताया जा रहा है कि फरियादी कंपनी के कर्ताधर्ता को इंडियन कोल कंपनी से अजय जैन की फर्म ने कोयला दिलाने में आढ़तिया की भूमिका निभाई थी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच एमओयू भी हुआ था, जिसमें नियम और शर्तों का उल्लेख किया था। बताया जा रहा है कि व्यापार के दौरान जैन पर अग्रवाल कंपनी की बकाया राशि का आंकड़ा बढ़ता गया, लेकिन वह पेमेंट नहीं कर रहा था। पेमेंट का दबाव बनाया तो उसने चेक थमा दिए। इन सभी चेक में उसने फर्जी दस्तखत कर दिए थे, जिसका एमओयू जैन द्वारा किए दस्तखत से मिलान किया तो मिलान नहीं हुआ। इसके बाद फरियादी कंपनी ने तुकोगंज पुलिस को शिकायत की। जालसाजी का आकड़ा 19 करोड़ 40 लाख से अधिक का है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    Share:

    चड्डी-बनियान गिरोह के पांच सदस्यों के नाम पता चले, टीम भेजी

    Sat Jul 22 , 2023
    इन्दौर (Indore) ।  चंदन नगर थाना क्षेत्र (Chandan Nagar Police Station Area) में सीरियल डकैती के मामले में पुलिस ने दाहोद के पानिया भाई के गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है, जबकि गिरोह के पांच और सदस्यों के नामों का खुलासा हुआ है। कुछ दिन पहले चंदन नगर थाना क्षेत्र (Chandan Nagar Police Station […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved