img-fluid

आष्टा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

July 29, 2023

  • रात भर की बारिश से पार्वती पपनास नदी आई उफान पर शहरी क्षेत्र में भी जलभराव

आष्टा। आष्टा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रात भर से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है क्षेत्र की पार्वती पपनास नदी में भी बाढ़ आ गई है लगातार दोनों नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है, जिसे कारण दर्जनों गांव का सड़क संपर्क टूट गया है। इधर शहर में भी कई वार्डों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
शहर सहित ग्रामीण अंचलों में रात भर से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है ,इधर रातभर की बारिश से पार्वती पपनास नदियों में बाढ़ आ गई है लगातार दोनों नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है। पपनास नदी में बाढ़ आ जाने के कारण आष्टा मुगली मार्ग बंद हो गया है साथ ही वहां पर बना मंदिर भी जलमग्न हो गया है। इधर पार्वती नदी में बाढ़ आने के कारण लगातार जलस्तर बढ़ रहा है जिसके कारण सुजालपुर आष्टा पहुंचाने मार्ग भी बंद है। आष्टा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में यह हाल है कि नदी नालों पर बाढ़ का पानी होने कारण करीब दो दर्जन मार्ग बंद है।


रात 2 बजे से हो रही मूसलाधार बारिश
गुरुवार रात 2 बजे से तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके कारण पार्वती पपनास सहित क्षेत्र के दूसरे नदी नाले भी पूर जा रही हैं, कई नदी नालों में बाढ़ का पानी बढ़ता ही जा रहा है सबसे ज्यादा पार्वती और पपनास का जलस्तर बढ़ रहा है।

शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति
शहर के भोपाल नाका दरगाह के पास, बुधवारा, परदेसीपुरा, पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है कई बार बुधवारा ,पुरानी सब्जी मंडी मार्ग के निवासियों ने प्रशासन नगर पालिका को अवगत करा दिया लेकिन अभी तक दोनों क्षेत्र की जलभराव की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिली। रातभर की मूसलाधार बारिश से इन क्षेत्रों की दुकानो, मकानों में पानी घुस गया। यही स्थिति सेमिनरी रोड की कई कालोनियों की रही बारिश से खुले प्लाट तलाब नजर आ रहै है कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है लेकिन नगरपालिका के जिम्मेदारों को जलभराव की समस्या दिखाई नहीं देती है। कई बार कालोनियों के रहवासियों ने जलभराव की समस्या से अवगत करा दिया लेकिन अभी तक मात्र आश्वासन ही मिलता है।

 

Share:

पंचाक्षर से सारी बाधाएं दूर होती है : भार्गव

Sat Jul 29 , 2023
गंजबासौदा। पंडित भार्गव ने शिवपुराण की कथा में कामदेव उत्पत्ति और संध्या चरित्र का वर्णन करते हुए कहा मनुष्य मात्र को संध्या करना क्यों आवश्यक है। पूर्व काल में जब ब्रह्मा जी ने मन कामना काम को उत्पन्न किया उसी समय संध्या नामक एक कन्या भी प्रकट हो गई ब्रह्मा जी ने कामदेव को वरदान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved