नई दिल्ली (New Dehli)। बोल्ड (bold) फैशन (fashion) को लेकर अक्सर सुर्खियों ( limelight )में रहने वालीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर से खबरों का हिस्सा बन गई हैं. लेकिन इस बार वजह उनका फैशन (fashion) नहीं है, बल्कि एक चौंकाने (startling) वाली घटना है. जी हां…हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने सोशल (social) मीडिया (media) पोस्ट (post ) के जरिए बताया कि वह मुंबई टू गोवा ट्रैवल कर रही थीं, इसी दौरान कुछ लड़कों के झुंड ने उनके साथ बदत्तमीजी की है. उर्फी (Urfi Javed) का कहना है कि लड़कों ने उनपर भद्दे कमेंट्स किए और जब उन्होंने अपना स्टैंड लिया तो एक शख्स ने कहा कि उसके दोस्त नशे में हैं…
Urfi Javed के साथ फ्लाइट में हुई बदत्तमीजी!
उर्फी जावेद (Urfi Javed ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें एक शख्स बोलता दिखाई दे रहा है. इसी वीडियो पर उर्फी ने लिखा- जब वह मुंबई से गोवा एक फ्लाइट में बीते दिन ट्रैवल कर रही थीं, तो उन्हें बदत्तमीजी का सामना करना पड़ा, वीडियो में देख रहे शख्स ने भद्दी चीजें कहीं, ईव टीसिंग किया और नामों से बुलाया. उर्फी ने साथ ही लिखा कि जब उन्होंने लड़कों को टोका तो उनमें से एक ने कहा कि उसके दोस्त पीए हुए हैं.
पब्लिक फिगर हूं, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं…!
उर्फी जावेद (Urfi Javed ) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में साथ ही लिखा- नशे में होना आपको महिलाओं के साथ बदत्तमीजी करने का बहाना नहीं देता है. फिर उर्फी ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा- वह पब्लिक फिगर हैं, लेकिन पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं हैं. बता दें, उर्फी जावेद अपने अतरंगी और बोल्ड फैशन के लिए अक्सर ही सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं, लेकिन एक्ट्रेस उनपर तगड़ा स्टैंड लेती हैं और मुंहतोड़ जवाब अपने फैशन सेंस देती हैं. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो बोल्ड फैशन की क्वीन उर्फी जावेद जल्द ही लव सेक्स और धोखा 2 से बॉलीवुड में कदम ऱखने वाली हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved