img-fluid

ये पैसों से खरीदी हुई सरकार है, इसकी नीयत खराब है, प्रियंका का शिवराज पर बड़ा हमला

July 21, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में काफी कम वक्त रह गया है. ऐसे में कांग्रेस को चुनाव जिताने का जिम्मा खुद प्रियंका गांधी के कंधों पर है. ऐसे में आज पहली बार प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ यानि ग्वालियर में सभा की. सभा से पहले प्रियंका गांधी महारानी लक्ष्मी बाई की समाधी पर भी गईं. प्रियंका ने आज अपने भाषण में रानी लक्ष्मी बाई का भी जिक्र किया. आखिर सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद ग्वालियर चम्बल इतना महत्वपूर्ण क्यों है कांग्रेस के लिए?

मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव इस बार कांग्रेस-बीजेपी के लिए काफी मुश्किल भरा नज़र आ रहा है. ग्वालियर को ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ कहा जाता है. ये पहली बार था जब सिंधिया के कांग्रेस से बीजेपी में जाने के बाद प्रियंका ने सभा की हो. बार बार जिक्र रानी लक्ष्मीबाई का किया जाता है. इसके सहारे सिंधिया पर सवाल उठाया जाता है. आज प्रियंका गांधी भी एयरपोर्ट से सीधे रानी लक्ष्मीबाई की समाधी पर गईं. प्रियंका ने अपने भाषण में कहा की उनकी दादी उन्हें रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की कहानी सुनाती थी.

प्रियंका ने चंबल भाषा में की भाषण की शुरुआत
चूंकि प्रियंका ग्वालियर में थी इसलिए उन्होंने अपने भाषण में कहा की मेरी दादी ने मुझे रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की कहानी खूब सुनाई .प्रियंका ने कहा, आज कल भौकाल की राजनीति है. शान- शोहरत की राजनीति है. दो दिन पहले की बात है विपक्ष की बहुत बड़ी मीटिंग हुई. उसके अगले द्दिन प्रधानमंत्री मोदी का बयान आया जितने भी विपक्ष की पार्टियां है सबको चोर बोल डाला. इतनी बड़ी पार्टियों के बड़े नेता, जिनका अपमान मोदी जी ने किया.

प्रियंका ने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में मार काट मची है. घरों में आग लगाई जा रही है. महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. 77 दिन तक प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा. कल मजबूरी में एक वाक्य बोला. मैं दस मिनट तक शिवराज जी के बारे में बोल सकती हूं की वो कितनी नकली घोषणाएं करते है. मैं दस मिनट तक सिंधिया जी के बारे में भी बोल सकती हूं की कैसे अचानक उनकी विचारधारा ही पलट गई. लेकिन मैं आज आपका ध्यान भटकाने के लिए नहीं आयी हूं. आज सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई का है.


नेता प्रतिपक्ष बोले- सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया
नेता प्रतिपक्ष और ग्वालियर चम्बल से आने वाले कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह ने तो मंच से ही सिंधिया को लेकर खुलेआम कहा की अगर महारानी लक्ष्मी बाई के साथ सिंधिया घराने ने गद्दारी नहीं की होती तो हमें 100 साल पहले ही आजादी मिल गई होती. मगर गद्दारी का ये इतिहास पुराना है. जिस व्यक्ति की पहुंच सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर के अंदर तक थी उस व्यक्ति ने कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया.

कांग्रेस नेता ग्वालियर में थे लिहाज़ा हर किसी ने ही रानी लक्ष्मी बाई का ज़िक्र अपने भाषण में किया ही किया . कमलनाथ ने कहा की सबसे पहले मैं लक्ष्मी बाई और क्रांतिकारियों को प्रणाम करता हूं. मैं महाराजा नहीं हूं . मैं मामा भी नहीं हूं. मैं किसान का बेटा नहीं हूं. मैं एक साधारण आदमी हूं.

प्रियंका के बयान पर सिंधिया का पलटवार
प्रियंका गांधी के इस दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी बयान सामने आया. सिंधिया ने कहा की चुनाव का समय आया है. ऐसे में बहुत सारे विदेशी पंछी आएंगे और फड़फड़ाएंगे. ग्वालियर में मैं 500 करोड़ रुपए की लागत से एयरपोर्ट बना रहा हूं. यह एयरपोर्ट इंदौर और भोपाल से भी बड़ा होगा. मैं ग्वालियर के विकास के लिए लगातार काम कर रहा हूं.

शिवराज सिंह चौहान बोले- राज्य में 2003 तक बंटाधार की सरकार थी
प्रियंका गांधी के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पलटवार किया, सीएम ने कहा, एमपी में विकास पर्व चल रहा है. चारों ओर विकास के काम तेजी से चल रहे हैं .2003 तक बंटाधार की सरकार हुआ करती थी न बिजली, न पानी, न सड़कें. सवा साल याद करिए जब किए वादे नही निभाएं. कर्जामाफी हो बेरोजगारी भत्ता हो एक भी वादा पूरा नही किया. हमारी कई योजनाएं कांग्रेस सरकार ने बंद की. प्रियंका आई हैं तो उन्हें इन बातों का जवाब देना होगा.

Share:

मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि क्या आपको बहनों और माताओं से प्यार नहीं है? - ममता बनर्जी

Fri Jul 21 , 2023
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा – मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं (I want to Ask PM Modi) कि क्या आपको बहनों और माताओं से प्यार नहीं है (Do You Not Love Sisters and Mothers) ? क्या मणिपुर की घटना से आपको थोड़ा भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved