• img-fluid

    मुकेश अंबानी की कंपनी को हुआ 65 हजार करोड़ का नुकसान, वजह कर देगी हैरान

  • July 21, 2023

    नई दिल्ली: एशिया के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे आने में कुछ घंटों का समय बचा है, लेकिन उससे पहले ही देश की सबसे बड़ी कंपनी को 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. कंपनी के शेयरों में करीब साड़े तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वास्तव में जानकारों का कहना है कि दूसरी तिमाही में रिलायंस की सेल्स से लेकर इनकम तक में गिरावट देखने को मिल सकती है.

    जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. आपको बता दें कि एक दिन पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो फानेंशियल का डिमर्जर हुआ था. उसकी वजह से कंपनी का बीएसई और एनएसई से वेटेज भी कम हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर जानकारों ने रिलायंस के रिजल्ट को लेकर किस तरह की भविष्यवाणी की है और उसका कंपनी के शेयरों में किस तरह का असर देखने को मिला है.

    क्या हुई भविष्यवाणी?
    जेएम फाइनेंशियल ने आॅयल टू टेलीकॉम प्रमुख रिलायंस इंडस्ट्री के प्रॉफिट का आंकउ़ा 15,764.90 करोड़ रुपये आंका है, जो सालाना आधार पर 12.2 फीसदी कम है. इसकी बिक्री का अनुमान साल-दर-साल 2.7 फीसदी कम होकर 2,13,471 करोड़ रुपये के होने का अनुमान है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना ​​है कि जून तिमाही में आरआईएल का मुनाफा सालाना आधार पर 14 फीसदी गिरकर 15,417.70 करोड़ रुपये रह सकता है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 17,955 करोड़ रुपये था.


    आरआईएल की सेल सालाना आधार पर 2,19,304 करोड़ रुपये की तुलना में 4 प्रतिशत गिरकर 2,09,771 करोड़ रुपये रह सकता है. रिलायंस जियो की बात करें तो कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार मार्च तिमाही में 90 लाख की नेट ग्रोथ और एआरपीयू में 179 रुपये से मामूली वृद्धि के कारण एबिटा 15 फीरसदी सालाना बढ़ने का अनुमान है.

    शेयर में साढ़े 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
    इन अनुमानों के कारण मुकेश अंबानी की रिलायंस के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर कंपनी का शेयर 3 फीसदी की गिरावट के साथ 2540 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2523.35 रुपये पर भी चला गया था. इसका मतलब है कि आज कंपनी के शेयर में 3.63 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वैसे कंपनी का शेयर स्पेशल सेशन के बाद 2619.80 रुपये पर बंद हुआ था. जोकि कारोबारी सत्र के दौरान 2,635.17 रुपये के साथ नए 52 हफ्तों का हाई बन गया. आपको बता दें कि जियो फाइनेंशियल के डिमर्ज होने के बाद रिलायंस के शेयर बुधवार के मुकाबले काफी कम हो चुके है. बुधवार को कंपनी का शेयर 2800 रुपये से ज्यादा पर बंद हुआ था.

    कंपनी के मार्केट कैप में 65 हजार करोड़ की गिरावट
    शेयरों में गिरावट की वजह से रिलायंस के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. एक दिन पहले जब मार्केट बंद हुआ तो कंपनी का मार्केट कैप 17,73,507.12 करोड़ रुपये पर था. जब आज कंपनी का शेयर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर 2523.35 रुपये पर पहुंचा तो कंपनी का मार्केट कैप 17,08,214.06 करोड़ रुपये पर आ गया. इसका मतलब है कि कुछ ही घंटों में कंपनी के मार्केट में 65,293.06 करोड़ रुपये नुकसान हो चुका है. दोपहर 3 बजे कंपनी का मार्केट कैप कुछ रिकवर होकर 17,19,210.32 करोड़ रुपये पर आ चुका है.

    Share:

    चंबल की भाषा में प्रियंका गांधी बोलीं- भाजपा जाएबे वाली है, कांग्रेस आएबे वाली है

    Fri Jul 21 , 2023
    ग्वालियर। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ग्वालियर पहुंच गईं हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ मध्य प्रदेश के ग्वालियर कांग्रेस के चुनावी अभियान का आगाज किया। प्रियंका ने ‘जन आक्रोश रैली‘ को संबोधित करते हुए विपक्ष पर साधा निशाना। चंबल की भाषा में बोलीं- भाजपा जाएबे वारी है, कांग्रेस आएबे वारी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved