• img-fluid

    ढाई घंटे में ढाई से सवा तीन इंच बरसा पानी

  • July 21, 2023

    • शहर में सुबह झमाझम… पूर्वी क्षेत्र में ज्यादा तो पश्चिम में कम बरसा पानी

    इंदौर (Indore)। शहर में कल की ही तरह आज सुबह की शुरुआत भी भारी बारिश के साथ हुई। बारिश कल से भी कहीं ज्यादा तेज थी। सुबह 5 से 7.30 बजे के बीच शहर के अलग-अलग हिस्सों में ढाई से सवा तीन इंच बारिश हुई। सुबह बिजली की तेज गडग़ड़ाहट के साथ शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार ढाई घंटे जारी रहा। इससे शहर की सभी सडक़ें लबालब हो गईं। वहीं 8 बजे के बाद मौसम खुल गया। इस बारिश के साथ ही शहर का मध्य क्षेत्र 20 इंच बारिश के आंकड़े को पार कर गया।

    कल की ही तरह आज भी लोगों की नींद बिजली की तेज आवाज के साथ खुली। कुछ ही देर में भारी बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते सडक़ें जलमग्न हो गईं। बारिश का ज्यादा असर शहर के पूर्वी क्षेत्र में देखने को मिला, जहां सुबह बारिश का आंकड़ा तीन इंच से ज्यादा रहा। विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे के बीच 2.6 इंच बारिश रिकार्ड की गई। इसमें से 0.2 इंच कल रात 8.30 बजे तक रिकार्ड की गई थी, यानी सुबह 2.4 इंच बारिश हुई। वहीं रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर पिछले 24 घंटों में सिर्फ सुबह 5 के बाद ही बारिश देखने को मिली। यहां 2.8 इंच बारिश रिकार्ड की गई। वहीं कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर सर्वाधिक 3.2 इंच बारिश रिकार्ड की गई।


    मध्य शहर में बारिश का आंकड़ा 20 इंच के पार
    शहर की बात करें तो 1 जून से शुरू माने जाने वाले मानसून सीजन में अब तक सर्वाधिक बारिश मध्य क्षेत्र में देखने को मिली है। रीगल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर बारिश का आंकड़ा आज सुबह की बारिश के बाद 20 इंच को पार करते हुए 20.3 इंच तक पहुंच गया। वहीं एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र पर अब तक 18.2 इंच और कृषि महाविद्यालय केंद्र पर 17.3 इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। जिले की औसत बारिश की बात करें तो शहर आधे से ज्यादा कोटा पूरा कर चुका है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र इससे भी कहीं आगे है।

    हातोद में सबसे ज्यादा पौने चार इंच बारिश
    आज सुबह शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी बारिश देखने को मिली। जिले में सर्वाधिक बारिश हातोद में रिकार्ड की गई, जहां पिछले 24 घंटों में बारिश का आंकड़ा 3.7 इंच तक पहुंचा। वहीं सांवेर में 2.1 इंच, महू में 1 इंच, देपालपुर में 0.3 इंच और गौतमपुरा में 0.2 इंच बारिश रिकार्ड की गई।

    आज भी भारी बारिश का अनुमान
    मौसम विभाग ने आज भी शहर में भारी बारिश का अनुमान जताया है। कल शाम को जारी किए गए पूर्वानुमान में शहर में भारी बारिश को देखते हुए चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश का दौर कल और आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।

    बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम और अरब सागर की नमी से इंदौर में झमाझम
    भोपाल मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, वहीं अरब सागर की ओर से भी काफी नमी आ रही है। साथ ही मानसून की द्रोणिका भी मध्य प्रदेश के मध्य से गुजर रही है, जिससे दक्षिण-पश्चिमी मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। यह दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है।

    Share:

    सैटेलाइट जंक्शन की ओर से भी भरा गया सिंगापुर टाउनशिप के अंडरब्रिज में पानी

    Fri Jul 21 , 2023
    गाडिय़ा फंसीं, सुबह-सुबह लोग होते रहे परेशान इंदौर (Indore)। सिंगापुर टाउनशिप और उसके आसपास की कालोनियों के लोगों की सुबह आज मुश्किलभरी हुई। अलसुबह से शुरू हुई बारिश के चलते यहां का रेलवे अंडरपास पूरा पानी से भरा गया और रास्ता बंद हो गया। कम पानी होने के कारण कुछ लोगों ने गाड़ी निकालने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved