हावड़ा (Howrah)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा बाजार (Howrah Bazar) में गुरुवार देर रात भीषण आग (raging fire) लग गई है। आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को को दी गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 18 गाड़ियां (18 fire engines) मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी लागातर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है। इस भीषण आग में करीब 800 से 1000 दुकानें (800 to 1000 shops burnt to ashes) जलकर खाक हो गई हैं। हावड़ा बाजारा में 5000 से ज्यादा दुकानें हैं। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हावड़ा बाजार के दुकानदारों का कहना है कि बाजार में आग सुनियोजित तरीके से लगाई गई है। उन्होने कहा कि सालों से दुकानों पर मालिकाना हक का मामला चल रहा है। पुलिस, टीएमसी नेता और मंत्री लगातार हफ्ता वसूलते हैं। लाखों रूपयों की सप्ताह में दुकानदारों से वसूली की जाती है। एक दुकानदार ने बताया कि बाजार में कम से कम एक हजार दुकानें जलकर खाक हो गई है। आग लगने से करोड़ो का सामान भी जलकर स्वाहा हो गया है। मौके पर आग बुझाने के लिए 18 दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं।
डिविजनल फायर ऑफिसर रंजन कुमार घोष ने बताया कि जानकारी मिलते ही मैं खुद घटना स्थल पर पहुंचा हूं। उन्होने कहा कि हावड़ा के लीलूआ, बाली ,सेंट्रल आदि जगहों से दमकल की गाड़ियों को मंगाया गया है। आग बुझाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी पानी की कुछ समस्या हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved