इंदौर (Indore)। क्राइम ब्रांच ने कल एक तस्कर को गिरफ्तार कर एक देसी पिस्टल जब्त की। यह आरोपी कुछ साल पहले भी पकड़ा गया था और इससे 15 देसी पिस्टल मिली थीं। यह डकैती की योजना में भी पकड़ा जा चुका है। क्राइम ब्रांच ने कल खजराना पुलिस के साथ मिलकर नूरेज मंसूरी नामक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देसी पिस्टल मिली है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह पिस्टल कुछ दिन पहले बड़वानी के एक सिकलीगर से लेकर आया था। पुलिस को संदेह है कि वह बड़ी मात्रा में पिस्टल लेकर आया था, जो लोगों को बेच दीं। वह 10 से 12 हजार में पिस्टल लाता और 20 हजार में बेचता है।
पुलिस ने बताया कि 2016 में भी यह अपने साथियों के साथ पकड़ा गया था, तब इसके पास से 15 देसी पिस्टल मिली थीं। वह यह गोरखधंधा सालों से कर रहा है। पुलिस को उससे और पिस्टल मिलने की उम्मीद है। वहीं पता चला है कि वह कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ साल पहले अपने साथियों के साथ डकैती की योजना बनाते भी पकड़ा जा चुका है। आगामी चुनाव के मद्देनजर क्राइम ब्रांच लगातार हथियार तस्करों पर नजर रखे हुए है। इसी कड़ी में इसको पकड़ा गया। क्राइम ब्रांच की एक टीम बड़वानी के सिकलीगर की तलाश में भेजी जा रही है। बताते हैं कि नूरेज तीन तस्करों से हथियार लाता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved