• img-fluid

    इस बार महापौर इंटर्नशिप में पहली बार से आधे ही स्टूडेंट्स ने किया आवेदन

  • July 20, 2023

    इंदौर। महापौर इंटर्नशिप प्रोग्राम (Mayor Internship Program) के तहत इस बार बहुत ही कम विद्यार्थियों (Students) ने रुचि दिखाई है। पहली बैच में 300 विद्यार्थियों ने विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप (Internship) की थी, लेकिन इस बार यह आंकड़ा आधे को भी छू नहीं पाया है। दूसरी बैच में मात्र 130 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिनकी इंटर्नशिप शुरू की जा चुकी है।
    पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) ने महापौर बनते ही नवाचार करते हुए इंटर्नशिप करने वाले विद्यार्थियों के लिए नगर निगम (Municipal Corporation) के विभिन्न विभागों में सुविधा उपलब्ध कराई थी, ताकि विद्यार्थी किसी बड़ी संस्था में अनुभव ले सकें। हालांकि पहली बैच पायलट बेस पर रखी गई थी, जिसमें 300 से अधिक बच्चों ने आवेदन किया था और इतने ही बच्चों को ट्रेनिंग दी गई। पहली बैच समाप्त करने के बाद अब मंगलवार से दूसरी बैच भी शुरू कर दी गई है, लेकिन इस बैच में मात्र 130 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है। इसका एक बड़ा कारण योजना का प्रचार-प्रसार नहीं होना है।


    इन विभागों में नगर निगम करवाता है इंटर्नशिप
    आईटी, फाइनेंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सोशल वर्क, जनकार्य, एआईसीटीएसएल, सिविल वर्क सहित निगम के पास कुल 12 विभाग हैं, जहां इंटर्नशिप करवाई जाती है।

    Share:

    न्यू पलासिया से इंडस्ट्री हाउस को जोडऩे वाला पुल चौड़ा होगा

    Thu Jul 20 , 2023
    इस बार पुल को लेकर ना आवागमन रुकेगा, ना वाहन चालक परेशान होंगे वर्तमान में पुल की चौड़ाई 30 फीट है, दोनों तरफ 15-15 फीट के हिस्सों का निर्माण और करेंगे इंदौर (Indore)। न्यू पलासिया से इंडस्ट्री हाउस को जोडऩे वाले 30 फीट चौड़े पुल पर अक्सर यातायात जाम होता था, जिसके चलते कई वाहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved